सूरजपुर

दो हाथियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को कुचल मारा, मकान तोड़ा
11-Mar-2024 7:42 PM
दो हाथियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को कुचल मारा, मकान तोड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,11 मार्च।
सूरजपुर जिला के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में एक बार फिर से हाथियों से दहशत है। बीती रात दो हाथियों ने बुजुर्ग दंपत्ति को मौत के घाट उतार दिया और उनके घर को भी ध्वस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक़ वनपरिक्षेत्र प्रतापपुर के ग्राम पंचायत दरहोरा जंगल कक्ष क्रमांक 108 के रहने वाले बुजुर्ग दंपति हिरासाय पीता फूल साय कोडाकू 70 वर्ष व नन्ही पति हीरसाय 65वर्ष दोनों दंपति अपनी टूटे-फूटे मकान में रह रहे थे,सोमवार तडक़े 4 बजे  दो हाथियों ने उनके घर में अचानक धावा बोल दिया जिसे बुजुर्ग दंपति हड़बड़ा कर बाहर निकले,जिसके बाद दोनों हाथियों ने  बुजुर्ग दंपति को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सुचना पर वन विभाग और पुलिस विभाग की टीम मौके पर मौजूद है ।

प्रतापपुर विकासखंड के हाईवे रोड बनारस मार्ग के ठीक किनारे दरहोरा गांव है। जहां इस गांव में सबसे गरीब परिवार के यह दोनों बुजुर्ग दंपति रहते थे । तथा गरीबी में अपना जीवन यापन कर दो वक्त का रोजी-रोटी व शासन से मिलने वाली योजनाओं के लाभ से अपना घर में भोजन करते थे। रात को हाथी ने बुजुर्ग दंपति के घर को गिरकर दोनों को मार डाला।उक्त घटना की सुबह जानकारी लगते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया तथा घटना पर गहरा दुख जताया। 

 घटना की जानकारी लगते ही तत्काल वन विभाग के टीम सुबह से ही मौके पर डटे हुए हैं और हाथियों को जंगल की ओर खडरने में लगे हुए हैं। मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने उक्त परिजनों के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए तत्काल सहायता राशि प्रदान की। वन परिक्षेत्र अधिकारी विनय कुमार टंडन, विष्णु गिरी, थाना प्रभारी प्रमोद पांडे, नायब तहसीलदार, राधेश्याम तिर्की, सहित वन विभाग के भारी संख्या में स्टाफ पुलिस बल सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर उपस्थित थे।

ग्रामीणों को माने तो इन दिनों क्षेत्र में लगभग 18 हाथी भ्रमण कर रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते हुए जंगल के अंदर में लकड़ी को तोडफ़ोड़ कर रहे हैं जिसकी आवाज जंगल में सुनी जा सकती है। हाथियों  से दरहौरा,कुंठापानी गांव सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news