सारंगढ़-बिलाईगढ़

भाजपा शासन में गौ तस्करी अभी भी जारी
12-Mar-2024 3:11 PM
भाजपा शासन में गौ तस्करी अभी भी जारी

आरएसएस कार्यकर्ताओं में नाराजगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 12 मार्च।
छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन होने के बाद भी यहां गौ तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है, गत दिवस सारंगढ़ के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को सूचना मिली कि एक वाहन में गाय भरकर पश्चिम बंगाल के बूचडख़ाने ले जाया जा रहा है, आरएसएस कार्यकर्ता यह सूचना पाते ही ग्राम कोतरी की तरफ निकल गये और वहां गाय से भरी वाहन को रोक लिया। वाहन में सवार गौ तस्कर में से तीन लोग वाहन को रोकने के बाद भाग गए, वहीं एक गौ तस्कर को आरएसएस के कार्यकर्ता पकड़ कर पुलिस थाने में छोड़ दिये और वाहन में 9 गायों को गौठान में छोड़ दिया। पकड़े गये गौ तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है।

गौरतलब हो कि सारंगढ़ क्षेत्र में पश्चिम बंगाल और असम के गौ तस्कर सक्रिय हैं, और इस क्षेत्र से सारंगढ़ साप्ताहिक बाजार स्थित मवेशी बाजार से रसीद कटवा कर पशुओं की तस्करी को फलीभूत कर रहे हैं। इन तस्करों को कोई पकड़ लिये तो वाहन से कूदकर फरार हो जाते हैं, और पकड़ में नहीं आये तो अपने गंतव्य पहुंच जाते हैं। यह सिलसिला पिछले 25-30 वर्षों से चल रही है। सारंगढ़ के आरएसएस कार्यकर्ताओं ने राज्य में भाजपा सरकार होने के बाद भी क्षेत्र में चल रही पशुधन तस्करी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस पर कठोर कार्रवाई की अपील प्रशासन से की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news