सारंगढ़-बिलाईगढ़

कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र एक मायावी दस्तावेज-जालान
10-Apr-2024 2:17 PM
कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र एक मायावी दस्तावेज-जालान

.‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 10 अप्रैल। एक परिवार की परिक्रमा करके अपने सबसे बुरे दौर में पहुँच चुकी कांग्रेस अब चाहे जितने सपने सजा ले, चाहे जितने सब्जबाग दिखा दे, देश की जनता अब कांग्रेस पर कतई भरोसा नहीं करने वाली है।

भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष ने कहा कि देश अब सोनिया, राहुल, प्रियंका की हवा-हवाई जुमलेबाजी पर नहीं, बल्कि केवल मोदी की गारंटी पर भरोसा कर रहा है, क्योंकि पिछले 10 साल में देश के हर समाज और हर वर्ग के लिए प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम, सशक्त और सुविचारित नेतृत्व में अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हुआ है और देश के साथ साथ प्रदेश की जनता तक उन योजनाओं का पूरा लाभ भी पहुँचा है।  केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ से छत्तीसगढ़ की जनता को वंचित रखने का षड्यंत्र करके कांग्रेस की भूपेश सरकार जब अपनी ही पार्टी के किए हुए वादों से गंगा जल की सौगंध खाकर भी निर्लज्जता के साथ साफ मुकर गई थी, तो अब उसके पाँच न्याय और 25 गारंटियों पर कौन ऐतबार करेगा? जालान ने कहा कि कांग्रेस चाहे जितनी गारंटी दे दे, देश की जनता अब मोदी की गारंटी के साथ है, क्योंकि मोदी की गारंटी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी है। कांग्रेस की गारंटी पूरी तरह झूठ का पुलिंदा और येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करने षड्यंत्र है।

भाजपा जिलाध्यक्ष जालान ने कहा कि जिस स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों की दुहाई देकर एमएसपी को कानूनी गारंटी देने का झाँसा कांग्रेस किसानों को देने में लगी है।

 वह कांग्रेस पहले देश को यह बताए कि इस आयोग की सिफारिशों को कांग्रेसनीत यूपीए की केंद्र सरकार ने सालों तक क्यों दबाए रखा था ? महिलाओं को एक लाख रुपए सालाना देने का शोर मचाती कांग्रेस देश को यह क्यों नहीं बताती कि इसके लिए सालाना 50 लाख करोड़  का इंतजाम कहाँ से होगा? जबकि देश का कुल बजट ही इतना होता है।

इसलिए देश के लोगों को तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश और अपना भविष्य नजर आ रहा है, कांग्रेस अब अपने भविष्य की चिंता करे कि इस लोकसभा चुनाव के बाद वह कहाँ दिखने वाली है ? जालान ने कहा कि कांग्रेस और उसकी भूपेश सरकार ने अपने पाँच साल के शासन काल में ठगी और भ्रष्टाचार करने का शर्मनाक ट्रैक रिकॉर्ड छग में पेश किया है, उसके बाद देश का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस व उसके झूठे वादों पर कतई ऐतबार करने वाला नहीं है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news