सारंगढ़-बिलाईगढ़

नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत
13-Mar-2024 2:31 PM
नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 13 मार्च। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अंतर्गत बिलाईगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष पद का निर्वाचन संपन्न हुआ, जिसमें भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी राम नारायण देवांगन थे। कांग्रेस के लकेश्वर देवांगन को 6 मत से पराजित किया। गौरतलब है कि नपं बिलाईगढ़ में भाजपा को निर्णायक बहुमत नहीं था , किंतु भाजपा संगठित होकर गंभीरता से चुनाव लड़ी । जिससे कांग्रेस को पराजय का सामना ही नहीं करना पड़ा अपितु उसके पार्षदों ने खुलेआम भाजपा का समर्थन कर कांग्रेसियों को सख्ते में ला दिया। नपं  गठन के पश्चात पहली बार कोई निर्वाचित अध्यक्ष भाजपा का निर्वाचित हुआ है। प्रदेश भाजपा ने जहां पर्यवेक्षक के रूप में कुशल संगठन कर्ता अशोक पांडे को भेजा, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष जालान की कुशल रणनीति बेहद अहम रही।

पार्षदों की टोली को नगर पंचायत उपाध्यक्ष नरेश देवांगन से संभाल कर रखा। प्रदेश में भाजपा की सरकार तथा नपं में भाजपा के अध्यक्ष बनने से क्षेत्र में खुशी का माहौल निर्मित हो गया है, तथा विकास से कोसों दूर बिलाईगढ़ में विकास की गंगा बहेगी, वहीं लोकसभा चुनाव से पूर्व भाजपा की जीत ने कांग्रेसियों की नींद हराम कर दी तथा कुछ राजनीतिक के जानकारों ने इसे प्रारंभिक रुझान का नाम दे रहे हैं।

 इस जीत से भाजपा पार्षदों में उल्लास भर गया है। वहीं कांग्रेस में निराशा की लहर फैल गई है । नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनारायण देवांगन को बधाई देने वाले प्रमुख रूप से सुभाष जालान , अशोक पांडे, डॉ सनम जांगड़े डॉ दिनेश लाल जांगड़े,द्वारका साहू ,धनेश साहू, नरेश देवांगन,टीकाराम जायसवाल, संतोष साहू, हेतराम साहू, सतीश रात्रे, रेवती चंद्रा झाड़ू लाल साहू राधा राकेश, संतोषी साहू इत्यादि सैंकड़ो भाजपाई थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news