रायपुर

बोर्ड परीक्षाओं के बीच सरकार ने माशिमं अध्यक्ष बदला, रेणु होंगी
15-Mar-2024 3:28 PM
बोर्ड परीक्षाओं के बीच सरकार ने माशिमं अध्यक्ष बदला, रेणु होंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मार्च। राज्य शासन ने 10-12 वीं की जारी बोर्ड परीक्षाओं के बीच माशिमं अध्यक्ष को भी बदल दिया है । दो माह पहले ही शासन ने एसीएस मनोज पिंगुवा को अध्यक्ष,और पुष्पा साहू को सचिव नियुक्त किया था। और फिर आज अचानक पिंगुवा को अध्यक्ष पद से हटाकर रेणु पिल्लै  को नियुक्त किया। जबकि सचिव साहू को अब तक कार्यभार नहीं सौंपा गया है । वह ज्वाइन के बाद से बिना काम के बैठ रहीं हैं।

दो माह सरकार ने सचिव वीके गोयल को बदला था। उन्होंने अब तक आईएएस पुष्पा साहू को पदभार नहीं सौंपा है । इस पर निवृतमान अध्यक्ष पिंगुवा ने कहा था कि परीक्षा के बीच नए सचिव को प्रभार नहीं दिया जा सकता। इससे परीक्षा के गोपनीय कार्य पर प्रभाव पडऩे की संभावना रहती है। और आज सरकार ने अध्यक्ष ही बदल दिया।

कडक़ और ईमानदार स्वभाव की रेणु पिल्लै के आने के बाद अब सचिव पुष्पा के भी कामकाज सम्हालने की उम्मीद बढ़ गई है। गोयल विगत दो  दशकों से माशिमं में बने हुए हैं। दो माह पहले उन्हें हटाकर ओपन स्कूल का सचिव बनाया गया था। लेकिन मंगलवार को जारी आदेश में राप्रसे के अफसर को ओपन स्कूल का सचिव नियुक्त किए जाने से, माशिमं परीक्षाओं के बाद गोयल के मूल विभाग लौटने की बात कही जा रही है।

17 सी एम एच ओ के  तबादले

 संसदीय चुनावों की आचार संहिता लगने से विभागों में  तबादले का दौर जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने 17 सी एम एच ओ   का तबादला किया है। इसी तरह से जल संसाधन विभाग के 29 ईई और एसई भी इधर-उधर किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news