राजनांदगांव

सिर पर पानी मटका ढोने से मिली मुक्ति
17-Mar-2024 3:18 PM
सिर पर पानी मटका ढोने से मिली मुक्ति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की कल्याणकारी योजना जल जीवन मिशन से डोंगरगांव विकासखंड के ग्राम पंचायत गिरगांव के आश्रित ग्राम माहुलझोपड़ी में कभी गांव की महिलाएं सिर पर कभी मटका ढोकर पानी भरने जाती तो कभी हैंडपंप के सामने लम्बी कतार लगाया करती थी, पर आज जल जीवन मिशन योजना के आने से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव में डिस्ट्रीब्यूशन 1000 मीटर की पाइप लाइन बिछाकर गांव के कुल 42 परिवारों को घर में नल से स्वच्छ जल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जा रही है। अब माहुलझोपड़ी की सभी महिलाएं प्रसन्न है। अब उन्हें हैंडपंप तथा कुएँ के सामने लाइन नहीं लगानी पड़ती। जिले के लगभग सभी ग्रामों में जल जीवन मिशन के लिए मिशन मोड में व्यापक स्तर पर पेयजल पहुंचाने का काम किया जा रहा है। 

इस बारे में माहुलझोपड़ी के सरपंच कुमान सिंह नेताम अपने पहले के अनुभवों को साझा करते हुए बताते है कि किस प्रकार गांव में पहले लोगों को पानी भरने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था, हैंड पंप, कुंआ इत्यादि पर निर्भर रहने के कारण समय बहुत व्यर्थ होता था, किन्तु जल जीवन मिशन आने से गांव के हर घर में टेप कनेक्शन मिलने से आज उनके समय की बचत हो रही है तथा वे आज सुरक्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहे है। वार्ड नंबर 10 एवं 11 की निवासी देवकी बाई वर्मा तथा श्रीमती कौशल्या बाई बताती है कि किस प्रकार उन्हें पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता था, पानी के लिए लम्बी लाइन लगाना, बोरिंग एवं कुंआ पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब जल जीवन मिशन के आने से उन्हें घर पर ही नल के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पानी मिल रहा है जिससे उनके समय की बचत भी हो रही है। गाँव के प्रत्येक घर को नल और जल से जोडऩे की योजना से गाँव का सूखा खत्म होने लगा है, योजना अब द्रुत गति से आगे बढ़ी है, जिससे ग्रामवासी अब राहत की सांस लेने लगे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news