राजनांदगांव

सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम
17-Mar-2024 3:20 PM
सीआरसी सेंटर ठाकुरटोला में तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम

राजनांदगांव, 17 मार्च। एनआईईपीआईडी सिकंदराबाद के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत सीआरसी राजनांदगांवद्वारा नया सीआरसी भवन ठाकुरटोला राजनांदगांव में भारतीय पुनर्वास परिषद् के तहत तीन दिवसीय सीआरई कार्यक्रम का आयोजन विषय एनआईपीआईडी भारतीय बुद्धिमत्ता परीक्षण पर 13 और 15 मार्च को ऑफ लाइन सीआरआई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सीआरई कार्यक्रम में अलग-अलग जिलों से सभी आरसीआई पंजीकृत 16 प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसका उद्घाटन डॉ. सुनीता देवी एनआईपीआईडी, निदेशक स्मिता महोबिया एवं सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान प्रशांत मेश्राम, आशीष परासर, गजेंद्र कुमार साहू, निधी, चुनमुन सीआरसी राजनांदगांव द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन सहायक प्राध्यापक मनोविज्ञान विभाग प्रशांत मेश्राम, गजेंद्र कुमार साहू, निधि, चुनमुन कार्यक्रम सदस्य सीआरसी राजनांदगांव द्वारा किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news