राजनांदगांव

पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
17-Mar-2024 3:54 PM
पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
आम चुनाव और त्यौहार को लेकर पुलिस अलर्ट है। लोकसभा चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर थाना कोतवाली पुलिस और डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस ने रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की।

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होने के बाद 16 मार्च को  जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राजनांदगांव लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण में होगा। लोकसभा चुनाव और पर्वों के करीब आते ही राजनांदगांव पुलिस अलर्ट मोड में आ गया है। आगामी लोकसभा चुनाव, होली और रमजान को देखते एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन पर एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत डीएसपी दिलीप सिसोदिया के नेतृत्व में निरीक्षक संग्राम सिंह,  प्रभारी थाना कोतवाली उप निरीक्षक धनीराम नारंगे द्वारा अपने दल-बल के साथ शहर के प्रमुख चौक महावीर, जयस्तंभ चौक,  मानव मंदिर चौक,  सिनेमा लाईन,  गुड़ाखू लाईन, शनि मंदिर,  कामठी लाईन,  भारत माता चौक,  बजरंग चौक,  रामाधीन मार्ग,  रेलवे स्टेशन, पुराना रेस्ट हाऊस होते महावीर चौक तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

इसी प्रकार थाना डोंगरगढ़ में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ सीआर चंद्रा द्वारा अपने दल-बल के साथ डोंगरगढ़ के गली मोहल्ले एवं सडक़ों पर  फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने फ्लैग मार्च के दौरान अराजक तत्वों को चेतावनी दी गई कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते पुलिस मुस्तैद है।  संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। गाडिय़ों की सघन चेकिंग भी चल रही है। जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने व आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने  राजनांदगांव पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने पुलिस अधिकारियों ने रमजान और होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news