राजनांदगांव

दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत-साव
17-Mar-2024 3:55 PM
दुनिया का नेतृत्व करेगा भारत-साव

सोशल मीडिया कार्यशाला में शामिल हुए डिप्टी सीएम 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मार्च।
भाजपा सोशल मीडिया की कार्यशाला शनिवार को स्थानीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। कार्यशाला में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। 

कार्यशाला में उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि  भारत विश्व गुरु था और पुन: आज दुनिया का नजरिया मोदी े सशक्त नेतूत्व के कारण बदल रहा है। उन्होंने कहा कि  आज कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं, जनता से नकारे गए लोगों को फिर से लोकसभा का प्रत्याशी बनाया जा रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया की ताकत और उपयोगिता को समझाते कहा कि  हम जो राष्ट्रवादी विचारधारा के लोग हैं, अगर अपनी सकारात्मक बातों को लेकर सामने नहीं आए तो राष्ट्र विरोधी ताकते घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर सोशल मीडिया में भडक़ाने का कार्य करेंगे और समाज में जातिगत भेदभाव की खाई पैदा करने का षड्यंत्र, राष्ट्र विरोधी ताकते करेंगे, इसीलिए राष्ट्रहित में सजग एवं सक्रिय रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने एवं झूठी व फर्जी बातों से भाजपा कार्यकर्ता सावधान रहे। मात्र 1 मिनट में आपकी बात कहां से कहां पहुंच जाती है, राष्ट्रहित की चिंता करने वाले सोशल मीडिया के सेनापति एवं जवान आप सभी सोशल मीडिया में भी देश का मोर्चा संभाल रहे हैं, इसलिए आपसे निवेदन है कि जनहित के कार्यों की चर्चा करें, आज से 10 वर्ष पहले की सरकार में आए दिन घोटाले हुआ करते थे, चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त था।

मीडिया सेल के अनुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव शनिवार को एलबी नगर की बैठक के पश्चात जिला जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे और उन्होंने अपनी बातें रखी। बैठक में  प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव, प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा, रमेश पटेल, नीलू शर्मा, दिनेश गांधी, रविंद्र वैष्णव, जसविंदर बग्गा एवं सोशल मीडिया के प्रदेश संयोजक सोमेश पांडे ने भी सोशल मीडिया पर अपने सारगर्भित विचार रखें।  कार्यक्रम का संचालन शशांक ताम्रकार एवं आभार प्रदर्शन सोशल मीडिया प्रभारी एवं जिला मंत्री गिन्नी चावला ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news