सूरजपुर

पार्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव
17-Mar-2024 10:20 PM
पार्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में वार्षिकोत्सव

लैम्प लाइटिंग-शपथ ग्रहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,17 मार्च। पार्वती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कैम्पस मदनपुर, सिलफिली, जिला सूरजपुर में  रविवार को पार्वती इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रेनिंग रिसर्च एण्ड मैनेजमेंट, बी.एड. एवं नर्सिंग महाविद्यालय एवं पार्वती विद्यालय, जिला सूरजपुर (छ.ग.) में नर्सिंग महाविद्यालय का लैम्पलाइटिंग, शपथ ग्रहण तथा ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया।

 बी.एस.सी नर्सिंग के विद्यार्थियों द्वारा लैम्पलाइटिंग कर अपनी कर्तव्य निष्ठा के लिए शपथ ग्रहण किया गया। महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव (पार्वती पर्व- 2024) उत्साहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के संस्थापक अशोक नाथ तिवारी, अध्यक्ष प्रमेन्द्र तिवारी, डायरेक्टर नरेन्द्र सिंह टुटेजा,मन्दीप टुटेजा, श्वेता तिवारी, राकेश तिवारी (सी.ए.ओ.) के द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। क

ार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.एस.सी. 30 नर्सिंग, बी.एड., तथा स्कूल के छात्र/छात्राओं ने देश की सभ्यता, संस्कृति एवं परंपरा से ओतप्रोत विविध रंगारंग कार्यक्रम में नृत्य तथा नाटक की प्रस्तुति से आमंत्रित अतिथियों एवं अभिभावकों तथा ग्राम एवं नगर के प्रतिष्ठितजन समुदाय का मन मोह लिया।

 महाविद्यालय परिवार की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल, शाल तथा स्मृतिचिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। वर्षभर की गतिविधियों एवं शैक्षिक उपलब्धि में उत्कृष्ठ प्रदर्शन वाले मेधावी छात्रों को पुरस्कार स्वरूप मेडल एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रीति सोनी (बी.एड. प्रभारी प्राचार्य), जागृति लकड़ा (नर्सिंग प्राचार्य), दीपक कुमार सिन्हा (स्कूल प्राचार्य), सहा. प्राध्यापक जयमाला सिंह, उपेन्द्र कुमार रवि, संतोष कुमार रानाडे, अरूण कुमार दुबे, प्रियांशु यादव, अपराजिता कैवर्त्य, निशा गुप्ता, किरण सिंह, (नर्सिंग व्याख्याता) प्रियंका बघेल, अर्चना टोप्पो, रोशनी चौबे, फिलिमीना वैभव, राजकला पाठक, गंगोत्री राजवाड़े, अर्चना, प्रियंका पटेल, संध्या देवांगन, बीमा मिंज, नसीमुद्दीन अंसारी,  दीप्ती नवल आपट, अनीता राजवाड़े, किरण राजवाड़े, रूपाली बैरागी, कृष्णा राजवाड़े, मधुरेखा राजवाड़े एवं स्कूल विभाग से मीरा गोदे, रेखा तिवारी, देवती दास, निशी चौधरी, पुष्पेन्द्र गिरी, हर्षवती यादव, अनीशा देवांगन, प्रिया पाल, तब्बू नाज एवं प्रबंधन से शशिकांत तिवारी, अंजना खाखा, रूबी तिवारी, कंचन सिंह, नित्या तिग्गा,  सुमित्रा मैति, संगीता तिर्की, संध्या पटेल एवं महाविद्यालय के स्टाफ की सक्रिय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news