राजनांदगांव

गृह वार्ड में शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव से भडक़ीं महापौर
18-Mar-2024 1:25 PM
गृह वार्ड में शराब दुकान खोलने के प्रस्ताव से भडक़ीं महापौर

 कांग्रेसियों के साथ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 18 मार्च। 
महापौर हेमा देशमुख अपने गृह वार्ड में शराब दुकान खोले जाने के प्रशासनिक प्रस्ताव के खिलाफ भडक़ गईं। उन्होंने सोमवार को कलेक्टर संजय अग्रवाल से कांग्रेस नेताओं और पार्षदों के साथ मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिखली में विदेशी शराब दुकान का संचालन नहीं किए जाने की मांग की है। 

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रशासन के साथ चुनावी आचार संहिता के दौरान चोरी-छिपे दुकान खोलने का प्रस्ताव को मंजूर कर लिया है। चिखली में दुकान खोलने के लिए प्रशासन ने निविदा भी जारी कर दिया है। महापौर का आरोप है कि भाजपा शराब दुकान बंद करने के बजाय खोलने पर जोर दे रही है।

दरअसल यह भाजपा का असली  चेहरा है। मदिरा दुकान खोलने से चिखली क्षेत्र की आबोहवा में विपरीत असर पड़ेगा। महापौर ने निविदा को रद्द करने की मांग करते प्रशासन को चेतावनी देते कहा है कि इस फैसले को लेकर आंदोलन किया जाएगा। 

इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज करते ज्ञापन के संबंध में बताया कि भाजपा सरकार के लोगों की यह करस्तानी है कि वह शराब के कारोबार से कमाई करने की नीति पर चल रहे हैं। 

उन्होंने आशंका जाहिर करते कहा कि भाजपा नेताओं ने शराब दुकान खोलने से पहले ही चखना सेंटर का भी आपस में बंटवारा कर लिया है। यह दुर्भाग्य है कि चिखली के शांत इलाके को शराब दुकान खोलकर प्रशासन माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने ज्ञापन सौंपने के दौरान उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।

इस दौरान हेमा देशमुख, कुलबीर सिंह छाबड़ा, माया शर्मा, संतोष पिल्ले, आसिफ  अली, विनय झा, महेश साहू, झम्मन  देवांगन, सूर्यकांत जैन, व कांग्रेसी पार्षदगण शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news