सारंगढ़-बिलाईगढ़

सारंगढ़ में होगी स्वस्थय पुलिसिंग व्यवस्था-भावना सिंह
18-Mar-2024 4:03 PM
सारंगढ़ में होगी स्वस्थय पुलिसिंग व्यवस्था-भावना सिंह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़, 18 मार्च। जिला मुख्यालय थाने में पदभार ग्रहण करने के बाद नवपदस्थ थानेदार भावना सिंह ने पत्रकारों के साथ मुलाकात की और बढ़ती एक्सीडेंट एवं नशीली दवा व चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने पर चर्चा की। जिला पुलिस कप्तान पुष्कर शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश चंदेल, एसडीओपी जी के मार्गदर्शन में जिले में स्वस्थ पुलिसिंग व्यवस्था लागू होगी, इस विषय में आज पत्रकारों से थाना प्रभारी ने चर्चा की और अंचल के जन समस्याओं पर विचार विमर्श किया।

पत्रकारों ने सारंगढ़ में बढ़ती चोरी की घटनाओं दुर्घटनाओं नशा व्यापार और अन्य कई विषयों पर थाना प्रभारी को कई जानकारियां दी। सारंगढ़ थाने में पदभार संभालते ही थाना प्रभारी भावना सिंह ने थाने में तत्काल रिपोर्ट दर्ज किए जाने और विभागीय अधिकारी , कर्मचारियों को आने वाले हर प्रार्थी के साथ अच्छा से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्याओं को सुनने व समाधान करने की कोशिश करें। उनके साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार प्रस्तुत करें और अगर आपके समझ में नहीं आ रहा है तो मुझसे मुलाकात करवाएं। जनहित के विषयों पर फ्लेक्स चश्मा करवाया , जिसे एक सराहनी पहल बताई जा रही है। थाना प्रभारी ने पत्रकारों के राय को नोट किया और सारंगढ़ में एक स्वस्थ पुलिसिंग व्यवस्था अपनाने की बात कही, इसके लिए उन्होंने आम जनता और मीडिया से सहयोग की अपील भी की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news