सारंगढ़-बिलाईगढ़

आमचुनाव : कलेक्टर-एसपी ने राजनीतिक दलों संग बैठक की
19-Mar-2024 2:19 PM
आमचुनाव : कलेक्टर-एसपी ने राजनीतिक दलों संग बैठक की

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 19 मार्च। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के सभी 11 संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणाा कर दी गई है। जिसके तहत् ससंदीय क्षेत्र क्रमांक-02 रायगढ़ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये एवं 03-जांजगीर चांपा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। संसदीय क्षेत्र 02-रायगढ़ अंतर्गत इस जिले के विधानसभा 16-रायगढ़ (आंशिक) एवं 17-सारंगढ़ पूर्णत: सम्मिलित है तथा 03-जांजगीर चांपा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ सम्मिलित है।

अधिसूचना का प्रकाशन 12 अप्रैल 2024, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल 2024, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अप्रैल 2024, नाम वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024, मतदान की तिथि दिनांक 07 मई 2024, मतगणना की तिथि 04 जून 2024 है।

कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02-रायगढ़ अंतर्गत विधानसभा 17-सारंगढ़ (345) एवं लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 03-जांजगीर चांपा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ (376) अंतर्गत कुल 721 मतदान केन्द्रों में मतदान संपन्न होगा। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में विधानसभा 17-सारंगढ़ के लिए वासु जैन अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सारंगढ़ और विधानसभा 43-बिलाईगढ़ के लिए डॉ. स्निग्धा तिवारी अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बिलाईगढ़ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त हैं, 08 फरवरी 2024 को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के अंतिम प्रकाशन की स्थिति में लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02-रायगढ़ अंतर्गत विधानसभा 17-सारंगढ़ एवं 03-जांजगीर चांपा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ में कुल पंजीकृत 571196 मतदाता है।

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 02-रायगढ़ अंतर्गत विधानसभा 17-सारंगढ़ एवं 03-जांजगीर चांपा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ में सेवा मतदाताओं की संख्या 315 है।

कलेक्टर साहू ने बताया कि लोकसभा क्षेत्र क्रमांक 02-रायगढ़ अंतर्गत विधानसभा 17-सारंगढ़ (345) एवं 03-जांजगीर चांपा अंतर्गत विधानसभा 43-बिलाईगढ़ (376) इस प्रकार जिले अंतर्गत विधानसभा मुख्यालय के अनुसार कुल 721 मतदान केन्द्र हैं।

सभी मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित न्यूनतम् सुविधाएं जैसे रैंप, पेयजल, विद्युत प्रकाश, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था कर ली गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में मतदान दिवस को लाइव वेबकॉस्टिंग भी कराई जाएगी।

इसी प्रकार अब भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार 85 वर्ष एवं इससे अधिक आयु वाले वृद्धजन, 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता रखने वाले दिव्यांगजन एवं कोविड-19 के संदिग्ध अथवा सवंमित मतदाता भी निर्धारित प्रारूप 12घ के माध्यम से निर्वाचन की अधिसूचना दिनांक के 5 दिवस के अंदर संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। जिससे वह डाक मतपत्र के माध्यम से उनके निवास गृह पर ही वोटिंग कर सकेंगे।

जिला स्तरीय टोल फ्री नंबर 1950 पर निर्वाचन संबंधित शिकायत दूरभाष के माध्यम से दर्ज कराई जा सकती है। जिला निर्वाचन कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम के दूरभाष नंबर 07768-299019 पर भी कॉल किया जा सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news