जशपुर

जिला अस्पताल में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस
21-Mar-2024 2:39 PM
जिला अस्पताल में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 21 मार्च।
बुधवार को जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस का आयोजन किया गया था, जिसमें कलेक्टर डॉ.रवि मित्तल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विपिन कुमार इंदवार के मार्गदर्शन व जिला कार्यक्रम प्रबंधक गणपत नायक के सहयोग से किया गया। आयोजन में विशेष कर मेगा डेंचर कैम्प अंतर्गत जशपुर जिले के 83 जरूरतमंद लोगों को नि: शुल्क 50 पूर्ण व 33 आंशिक डेंचर का विवरण जिला एवं विकासखंड स्तर पर किया गया। 

दंत रोगियों के लिए हर वर्ष जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी वल्र्ड ओरल हेल्थ डे मनाया गया। जिसके तहत जिला व विकासखंड स्तर पर मुख स्वास्थ्य संबंधी वृहद जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तर पर चित्रकला प्रतियोगिता,  निबंध लेखन के साथ साथ दंत रोग विशेषज्ञ सह जिला नोडल अधिकारी डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव एवं समस्त विकासखंड में सेवा दे रहे दंत चिकित्सकों द्वारा अपने अपने विकासखंड में नि:शुल्क दंत रोग जांच शिविर व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित जनसमुदाय एवं स्कूली बच्चों को दंत रोग के संबंध विस्तार से जानकारी देते हुए इसके रोकथाम एवं बचाव के संबंध में ज्ञानवर्धक जानकारी साझा की गई।

उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन में जिला डॉक्टर चिकित्सालय के डॉ.प्रिया प्रिंसेस, मनोर विकासखंड से डॉ.कांति प्रधान, लोदाम  से डॉ. अशोक लकड़ा, दुलदुला से डॉ.अभिषेक श्रीवास्तव, कुनकुरी से डॉ.निरंजन भगत, फरसाबहार से डॉ.अमित जायसवाल, पत्थलगांव से डॉ.आशीष अग्रवाल बगीचा से डॉ.संध्या कुजूर, कांसाबेल से डॉ.गीतिका कुजूर एवं समस्त दंत सहायकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news