जशपुर

नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिस अलर्ट
21-Mar-2024 2:43 PM
नक्सलियों की सुगबुगाहट के बाद पुलिस अलर्ट

 जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती गांवों में सघन सर्चिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जशपुरनगर, 21 मार्च। पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में शांतिपूर्ण तरीके से आगामी लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न करने हेतु जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती लगभग 14 ग्रामों में नक्सल/संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग ऑपरेशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर, झारखंड के चैनपुर एसडीओपी, जारी थाना स्टॉफ एवं सी.आर.पी.एफ. 218 बटालियन, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्मचारी भी सम्मिलित थे।

दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की धरपकड़ हेतु सूची आदान-प्रदान कर संयुक्त कार्रवाई किये जाने पर चर्चा की गई, सर्चिंग के दौरान संवेदनशील/अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही स्स्ञ्ज बेरियर का निरीक्षण किया गया।

 विगत दिनों जे.जे.एम.पी. के एरिया कमांडर सरगना टुनेश लकड़ा उर्फ रवि सहित अन्य साथियों को थाना नारायणपुर और कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इसके पश्चात् नक्सली पुन: जिले में पैर न पसार सकें, इसके लिये पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में  20 मार्च को जशपुर-झारखंड क्षेत्र के सीमावर्ती अत्यंत संवेदनशील एवं दुर्गम ग्राम मनोरा, कांटाबेल, बिच्छीटोली, खरसोता, डडग़ांव, खोख्सोबेंजोरा, कुल्हाडीपा, मधवा, लुखी, केराकोना, हाड़ीकोना, दौनापाठ, गोरियाटोली, करमकोना इत्यादि ग्रामों में सर्चिंग अभियान चलाया गया तथा एरिया डोमीनेशन की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधि./कर्म., सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर, एसडीओपी चैनपुर श्रीमती अमिता लकड़ा, जारी थाना के अधि./कर्म. भी सम्मिलित रहे। इस दौरान पुलिस बल द्वारा संवेदनशील/अत्यंत संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया साथ ही दोनों राज्यों के स्थाई वारंटियों की सूची एक-दूसरे से आदान-प्रदान कर अधिक से अधिक वारंटियों के विरूद्ध कार्यवाही की अपेक्षा एवं आवश्यक सहयोग करने की बात कही गई। अधिकारियों द्वारा एसएसटी बेरियर डंडग़ांव का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं कार्यवाही संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि हालांकि हमारे जिले में नक्सली वारदात पिछले 5 वर्ष से नहीं हुआ है, किन्तु बस्तर में नक्सलियों पर पडऩे वाले पुलिस के दबाव से नक्सली नये इलाके में अपना पैर जमाना चाहते हैं। अत: हमारे जिले में पुन: नक्सली और पैर न जमा सके। जशपुर पुलिस काफी सतर्क है, इस तरह के सर्चिंग ऑपरेशन और एरिया डामिनेशन की कार्यवाही झारखंड पुलिस के साथ मिलकर लगातार की जाएगी। 

उक्त सर्चिंग अभियान पुलिस अधीक्षक जशपुर के नेतृत्व में निकाला गया जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री चंद्रशेखर परमा, एसडीओपी चैनपुर अमिता लकड़ा, छ.ग. सशस्त्र बल मनोरा के पी.सी. प्रदीप कश्यप, जारी थाना से उप निरीक्षक आदित्य कुमार, उप निरीक्षक राजेन्द्र मण्डल, सी.आर.पी.एफ. 218 वाहिनी चैनपुर निरीक्षक सर्वेष्वर सिंह सहित अन्य अधि./कर्मचारी सम्मिलित रहे।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news