सारंगढ़-बिलाईगढ़

होली को लेकर स्थानीय थाना में शांति समिति की बैठक
21-Mar-2024 4:17 PM
होली को लेकर स्थानीय थाना  में शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 21 मार्च। स्थानीय थाना परिसर सरसींवा में आगामी होलिकोत्सव को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।

यह बैठक पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में तहसीलदार श्रीमती रुपाली मेश्राम की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ  आगे तहसीलदार ने कहा कि हर बार गिरसा, टाटा बिलासपुर, मनपसार के पास असामाजिक तत्वों द्वारा गाडिय़ों पर पत्थर फेंककर गाडिय़ों के शीशों को तोड़ देते है, ऐसे करते पाए जाने वालों को इस बार बक्शे नहीं जायँगे। इस त्योहार को आपस मिलकर शांति  सदभावना एवं भाई चारे के साथ मनाना चाहिए।

इस अवसर पर थाना प्रभारी टीकाराम खटकर ने उपस्थित, पंचायत प्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन, व्यापारियों एवं पत्रकार साथियों से चर्चा कर विचार-विमर्श किए एवं जरूरी निर्देश दिए  तत्पश्चात  खटकर ने आगामी होली पर्व को लेकर शांति बरतने का अपील करते हुए कहा कि त्यौहार को शांति पूर्वक पारंपरिक रूप से मनाएं। इस दौरान किसी तरह से हुड़दंग एवं शरारत कर अन्य लोगों को अनावश्यक रूप से परेशान ना करें कहीं भी किसी तरह से क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस थाना में जानकारी दें।

थाना प्रभारी  खटकर ने आगे शांति व्यवस्था कि दृष्टि से कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की अंचल में शांति ढंग से होलिकोत्सव त्यौहार सम्पन्न हो जिसके लिए आप सभी का सहयोग आवश्यक है।

उन्होंने कहा, शराब पीकर हुड़दंग, तीन सवारी, मोटरसाइकिल चलाना मोटरसाइकिल की मुखाते लगाकर कर घूमना जीवित पेड़ को काटना ,साइलेंसर खोलकर मोटरसाइकिल चलाना, अनावश्यक बाजा बजाना, रस्सी से रोड जाम कर चांद वसूली करना जबरन किसी का कपड़े फाडऩा, ऑयल पेंट चेहरे पर लगाना या जलन सील पदार्थ चेहरे पर लगाने,  पक्की सडक़ पर होलिका दहन करना, बिजली तार के नीचे होलिका दहन करना, आयल पेंट लगाने ,आदि से परहेज करने पर सुझाव दिया गया साथ ही कहा कि कपड़े फाडऩे वाले होली न खेले जिसमें की अनावश्यक परेशानी न हो एवं आचार सहिता का उलंघन न करने की भी समझाइश दिया गया।

आचार सहिता लगने के साथ पूरे क्षेत्र में 144 लागू है, जिसका कड़ाई से पालन किया जाएगा जिस पर थाना प्रभारी श्री खटकर द्वारा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

शांति समिति की बैठक में प्रमुख रूप से परमानद निराला, दशरथ खुटे, भरत जाटवार, जगदीस साहू, पंचायत सचिव मोहन अजगल्ले वहीं पत्रकारों में इस्माइल खान हेमन्त बंजारे, राहुल पांडे, प्रकाश दिवान युवराज निराला,अशोक मनहर आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news