राजनांदगांव

बघेल के खिलाफ एफआईआर उन्हें बदनाम करने की साजिश - महेंद्र
21-Mar-2024 4:29 PM
बघेल के खिलाफ  एफआईआर उन्हें बदनाम करने की साजिश - महेंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
जिला पंचायत सदस्य व जिला कांग्रेस ग्रामीण के महामंत्री महेंद्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजनांदगांव के लोकसभा उम्मीदवार भूपेश बघेल के खिलाफ  प्राथमिक दर्ज किए जाने को साजिश करार दिया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में उन्हें हराने और बदनाम करने की भाजपा की बहुत बड़ी साजिश है। 

समझदार जनता चुनावी चर्चा में इन बातों का जिक्र भी करने लगी है कि ईड़ी का दुरुपयोग जितना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार ने दुरूपयोग किया है। उतना कभी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि ईंडी और ईओडब्ल्यू भाजपा ने अपने सहयोगी संगठन की तरह जमकर दुरुपयोग किया है। उन्हें कठपुतली की तरह अपने इशारों पर नचाती रही है। 

भूपेश बघेल के खिलाफ  प्राथमिक दर्ज करना भी ठीक वैसा ही तरीका है। जैसे पूर्व में कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ  उनके घरों में छापेमारी की कार्रवाई करके उन्हें षड्यंत्र में फंसाया गया है। श्री बघेल को इस तरह की साजिश में फंसाने विधानसभा चुनाव के बाद से ही आने लगी है, जो सच साबित हुई है। 

श्री यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में श्री बघेल के भारी मतों से जीत के भय से मोदी सरकार ने यह कूटरचना की है। समझदार जनता बघेल को मुख्यमंत्रित्व काल के अच्छे कर्मों को याद करते तथा उनकी योग्यताओं को परखते ारी बहुमत से विजयी बनाने की ठान चुके हैं। जनता मूड बन चुकी है कि उन्हें जीताकर केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर न सिर्फ  सांसद ही नहीं केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री के रूप में भी उन्हें चुनकर भेजेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news