राजनांदगांव

आधा किमी की दूरी के बीच आधा दर्जन ब्रेकर
21-Mar-2024 4:31 PM
आधा किमी की दूरी के बीच आधा दर्जन ब्रेकर

मंदिर और कॉलेज जाने वालों की बढ़ी परेशानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च।
शहर के गुरूद्वारा के पीछे बने मार्ग से शीतला मंदिर और दिग्विजय कॉलेज जाने वाले लोगों को ब्रेकरों की मार झेलनी पड़ रही है। पूर्व में बने ब्रेकरों के अलावा बीते दो-तीन दिनों के बीच लगभग आधा दर्जन ब्रेकर नए बनकर तैयार हो गए हैं। ऐसे में इस मार्ग में सुबह से शाम के मध्य मां शीतला मंदिर जाने वाले दोपहिया वाहन, साइकिल व अन्य वाहन चालकों और अन्य लोगों को ब्रेकरों से उचककर जाना पड़ता है। 

इसी मार्ग से दिग्विजय कॉलेज के विद्यार्थियों को कॉलेज पहुंचना पड़ता है। सुबह के वक्त जहां विद्यार्थियों को कॉलेज समय पर पहुंचने की आपाधापी बनी रहती है। ऐसे में करीब आधा दर्जन नए ब्रेकर बनने से उन्हें दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। हालांकि इन ब्रेकरों को बनाने के संबंध में पार्षद अनभिज्ञता जाहिर की। ऐसे में करीब आधा किमी की दूरी के बीच लगभग आधा दर्जन ब्रेकर बनाए जाने से दोपहिया वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ब्रेकरों की भरमार होने से इस मार्ग में जाम के हालात भी बनने शुरू हो गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news