रायपुर

गुम हुआ बच्चा मिलने पर मां-बाप साथ रहने सहमत हुए
22-Mar-2024 4:20 PM
गुम हुआ बच्चा मिलने पर मां-बाप  साथ रहने सहमत हुए

पुलिस की  रक्षा टीम ने घंटे भर में खोज निकाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
काउंसलिंग के लिए महिला थाने पहुंचे पति पत्नी के अचानक गुम हुए बच्चे को पुलिस की रक्षा टीम ने खोज कर सौंपा। इस पर दोनों साथ रहने का वादा किया । 

गुरूवार  को उरला निवासी मुकेश दास अपने पारिवारिक कारणों से परिवार परामर्श केन्द्र पर काउंसलिंग के लिए आए हुए थे।तभी उनका तीन वर्ष का बालक खेलते हुए अचानक कहीं गुम हो गया था कि उनके परिजनों द्वारा उस बालक को खोजने हेतु लगभग 1 घंटे से प्रयास किया जा रहा था। किन्तु बालक के नहीं मिलने पर बालक के पिता ने  डीएसपी सुश्री ललिता मेहर को सूचना दे मदद मांगी।  इस पर तत्काल रक्षा टीम को एएसआई मीना यादव, हवलदार के. पद्मा व महिला आर. पुष्पा एक्का की मदद से कुछ ही मिनटों में बालक को भटटर हॉस्पिटल के पास  से खोज लिया गया। बालक को ख़ुश रखने हेतु खिलौने इत्यादि दिलवाया। साथ ही बच्चे को उनके परिजनों को सौंपते हुए उनके बीच हो रहे आपसी पारिवारिक मतभेद को समाप्त कर उनके मध्य समझौते का भी प्रयास किया । इस पर पति पत्नी साथ में रहने का भरोसा रहने   बच्चा वापस दिलाने पर रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया ।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ममता देवांगन के मार्गदर्शन में रक्षा टीम सुश्री ललिता मेहर के नेतृत्व में रायपुर में पेट्रोलिंग इत्यादि के माध्यम से महिला सुरक्षा हेतु कार्यरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news