रायपुर

गुजरती मिष्ठान भंडार मे गंदगी, 7000 जुर्माना
22-Mar-2024 4:23 PM
गुजरती मिष्ठान भंडार मे गंदगी, 7000 जुर्माना

कम सफाई कामगार लगा पूरा पैसा ले रहे थे, दो ठेकेदारों पर 10-10 हजार जुर्माना 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 मार्च।
निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही ने  वार्ड नम्बर 11 एवं  57 के क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उनके साथ  जोन 3 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी  अब्दुल नफीस, जोन 4 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी  वीरेन्द्र देवांगन की उपस्थित रहे। दोनों ही वार्ड  में ठेका सफाई कामगार निर्धारित से कम संख्या में पाए गए। वार्ड क्षेत्र में जगह-जगह कचरा, गंदगी पायी गयी। स्वास्थ्य अधिकारी ने जोन स्वास्थ्य अधिकारी को वार्ड नम्बर 11 एवं वार्ड क्रमांक 57 के अनुबंधित सफाई ठेकेदार को तत्काल नोटिस देकर उन पर 10- 10 हजार  रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिए। 

स्वास्थ्य अधिकारी ने जन शिकायत पर  मालवीय रोड स्थित गुजराती मिष्ठान भंडार की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।  मिष्ठान भंडार  मे  अपना आउटलेट नहीं बनवाने से  होटल का मलबा नाली में डाला जा रहा था। साथ ही होटल में भारी गंदगी एवं साफ - सफाई का  अभाव पाया गया।स्थल निरीक्षण के दौरान जनशिकायत पूरी तरह से सही मिलने पर  संचालक को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देते हुए 7000 रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये। 

यह कार्रवाई कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह, निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news