रायपुर

रोजगार सहायकों को होली से पहले मिला वेतन
23-Mar-2024 6:49 PM
रोजगार सहायकों को होली से पहले मिला वेतन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 23 मार्च। प्रदेश में मनरेगा कर्मियों खासकर तकनीकी सहायकों को राज्य स्तर पर राशि के अभाव में विगत 2 माह से अधिक समय से वेतन नहीं मिला पा रहा था. जिसे छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से मिलकर जिले में लंबित वेतन/मानदेय के संबंध मे केंद्र से बात कर इस माह मे आवश्यक व्यवस्था करने का आग्रह किया था।  जिसे डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कर्मचारियों की लंबित वेतन की समस्या को संवेदनशील मुद्दा मानते हुए मंत्रालय, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार से समन्वय स्थापित कर बजट की मांग की एवं मनरेगा कर्मचारियों का वेतन/मानदेय जारी करने विभाग को निर्देशित किया।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने सरकार से तंबाकू नियंत्रण कानूनों को मजबूत करने का किया आग्रह ्र इसी सिलसिले में आज आयुक्त दीपक सोनी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रदेश के मनरेगा कर्मचारियों का लंबित वेतन होली के पूर्व जारी कर दिया है. त्योहार के पहले लंबित वेतन मिल जाने से कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. महासंघ के प्रांताध्यक्ष अजय क्षत्री ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का त्वरित कार्यवाही एवम आयुक्त दीपक सोनी द्वारा होली पूर्व समस्या का निराकरण कर वेतन जारी करने हेतु होली महापर्व का शुभकामना संदेश देते हुवे आभार व्यक्त किया है। जिस पर उप मुख्यमंत्री महोदय जी के द्वारा जल्द ही मनरेगा कर्मियों हेतु पृथक मानव संसाधन नीति लागू करने का आश्वाशन दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news