महासमुन्द

दुपहिया वाहनों की अनियंत्रित गति से हो रहे हादसे
23-Mar-2024 8:03 PM
दुपहिया वाहनों की अनियंत्रित गति से हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 23 मार्च। नगर का मुख्य मार्ग एवं मार्केट क्षेत्र सहित बार चौक इन दिनों दुपहिया चालकों के कारण डेंजर जॉन में तब्दील हो गया है, वहीं इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है।

विगत कुछ दिनों से नगर के मुख्य मार्ग बागबाहरा मार्ग, मुख्य मार्केट मार्ग लहरौद से टप्पा सवैया मार्ग, ओवरब्रिज के नीचे मार्ग में दुपहिया वाहनों की अनियंत्रित गति से लगातार दुर्घटनाएं घटित हो रही है। दुपहिया चालको में कुछ नशे में धुत होते हंै। कुछ युवा मोबाइल चलाते हुए रफ्तार से दुपहिया चलाते दिखते हैं। इसके अलावा भारी संख्या में नाबालिग भी दुपहिया को तेज रफ्तार चलाते देखे जा सकते हंै।

उक्त मामले में होली के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई की जानकारी लेने पर थाना प्रभारी राजेन्द्र राजपूत ने बताया कि वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।पुलिसिया कार्रवाई के बाद भी हालात अनियंत्रित क्यों है? इस पर श्री राजपूत ने कहा कि हम चौबीसों घण्टे तो चालान नहीं कर सकते न।

ज्ञात हो कि इन दिनों नगर के मार्गो में खतरनाक तरीके से दौड़ रही दुपहिया वाहनों के कारण नगर के प्राय: सभी मुख्य मार्ग डेंजर जोन में बदल चुके हैं। पैदल चलने वाले अनियंत्रित वाहनों के आवागमन के साथ सडक़ों की धूल से परेशान हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news