रायपुर

कॉलोनी छोडऩे की धमकी पर रात विधायक तो सुबह अफसर पहुंचे संकल्प सोसायटी
24-Mar-2024 1:56 PM
कॉलोनी छोडऩे की धमकी पर रात विधायक  तो सुबह अफसर पहुंचे संकल्प सोसायटी

3 दिन बाद पहुंचे विधायक, लोगों ने गुस्सा उतारा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
राजधानी के लभांडी इलाके में डायरिया का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। बीते चार दिनों में यहां उल्टी दस्त से पीडि़त 85 से अधिक बच्चे, युवा बुजुर्ग अस्पताल पहुंचे हैं।  संकल्प सोसायटी में डायरिया महामारी की तरह फ़ैल रहा है। लभांडी इलाके में लगातार डायरिया के मरीज मिल रहे हैं। 

बीती  देर रात भी डायरिया से ग्रसित 8 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं सोसायटी में लगातार फ़ैल रहे डायरिया से नाराज लोगों ने एक साथ कॉलोनी छोडऩे की बात कह रहे है। दूसरी तरफ करीब तीन दिन बाद  रायपुर ग्रामीण के विधायक मोतीलाल साहू कल रात डायरिया से ग्रसित मरीजों से मिलने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल चाल जाना। लोगों ने विधायक के सामने भी नाराजगी जताई। जबकि सांसद सुनील सोनी का पता नही है। पहले दिन एक अस्थाई स्वास्थ्य केंद्र बनाकर निगम और सीएमएचओ ने इतिश्री कर ली है। यह केंद्र अब एक रेफरल केंद्र बन गया है।

निगम के सभी जेसी ईई , जोन स्वास्थ्य अधिकारियों की टीमे  रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के अंतर्गत स्थित समस्त बीएसयूपी कॉलोनियों एवं पीएम आवास कॉलोनियों में लोकहित में लोक स्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से जल स्त्रोतों से पानी के नमूने लेकर गुणवत्ता की जाँच करवाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी आवासीय कॉलोनियों में सीवरेज लाईन की सफाई का अभियान चलाने का कार्य किया जा रहा है।आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने आज संकल्प सोसायटी फेस - 2  परिसर पहुंचे। वहां  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर एवं मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्वास्थ्य  व्यवस्था का निरीक्षण किया।

आयुक्त ने स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों से चर्चा कर जानकारी ली।आयुक्त ने सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने एवं लोकस्वास्थ्य सुरक्षा की दृष्टि से सतत निरन्तर मॉनिटरिंग करने एवं विशेष सतर्कता बनाये रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये। नगर निगम जोन 9 के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रहवासियों को ओआरएस पैकेट, क्लोरीन गोलियां बाँटी गयी हैं। निगम द्वारा उपलब्ध पेयजल टैंकरों के शुद्ध पेयजल का उपयोग करने, पानी को उबालकर पीने,गरम एवं सुपाच्य खाद्य पदार्थों को ग्रहण करने अपने आवास एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने की निरन्तर अपील की जा रही है। परिसर में विशेष सफाई अभियान के तहत सीवरेज लाईन की सफाई करवाई गयी है। जल के स्त्रोतों के जल के नमूने लेकर फिल्टरप्लांट भेजकर जाँच करवाई गयी है।दूषित जल मिलने की आशंका के चलते एक बोर बंद करवाया गया है एवं पेयजल टैंकरों को भेजकर शुद्ध पेयजल आपूर्ति निरन्तर नगर निगम फिल्टरप्लांट के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति की जा रही है ।

जोन 5 की टीम द्वारा बीएसयूपी परिसर भाठागांव में जल के स्त्रोतों का  क्लोरीनेशन करवाया गया है।जल स्त्रोतों के नमूने लेकर उन्हें गुणवत्ता की जाँच करवाने फिल्टरप्लांट भेजने की कार्यवाही की जा रही है।  जोन 6 स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर मठपुरैना, ढेबर सिटी भाठागांव बीएसयूपी परिसरों में विशेष सफाई अभियान चलाकर नालियों, गलियों, मार्गो की सफाई कराया। और ब्लीचिंग पावडर, चूना पावडर का व्यापक रूप से आवासीय परिसरों में छिडक़ाव करवाया ।जोन 10 स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अमलीडीह अमृत होम्स बीएसयूपी आवासीय परिसर में भी  विशेष सफाई अभियान चलाया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news