रायपुर

केबिन तोडक़र घुसे लोहे के बीच फंसा रहा ड्राइवर, पुलिस ने सुरक्षित निकाला
24-Mar-2024 1:58 PM
केबिन तोडक़र घुसे लोहे के बीच फंसा  रहा ड्राइवर, पुलिस ने सुरक्षित निकाला

सीसीटीवी से कार चालक की तलाश 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
कल रात राजधानी से नागपुर कि ओर जा रहे ट्रक का ड्राइवर कैबिन में फंसा रहा। यह ट्रक जमशेदपुर से लोहे की भारी छड़ें लेकर पुणे जा रहा था।
शहर के वीआईपी चौक पर एक कार को बचाते हुए ब्रेक मारने से ट्रक में रखा भारी लोहा ड्राइविंग केबिन में घुसा। यह कार रांग साइड से मेन रोड पर घुस आई थी। जो  तेज रफ्तार में थी। रात गश्त करते  तेलीबांधा पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना कर  फायर ब्रिगेड समेत मेडिकल टीम को बुला रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब 3 घंटे बाद  ट्रक चालक को सकुशल बाहर  निकाला गया। 

कटर से ट्रक का केबिन काटकर ड्राइवर उदयगिरि को निकाला गया।उदयगिरी ने पुलिस को बताया कि रांग साइड आई कार को बचाने जोर से ब्रेक मारा तो पीछे लोड लोहे की छड़ें केबिन को भेदते हुए ड्राइविंग सीट को दोनों ओर से घेर लिया। जिसमें सीट पर बैठा ड्राइवर फंस गया । यह हादसा और पूरा बचाव कार्य बीच हाइवे पर चल रहा था। इसलिए यह पूरा इलाका जाम में फंसा रहा। उदयगिरि के निकलने के बाद रास्ता खुला।

इधर तेलीबांधा पुलिस रांग साइड से आई कार को ट्रेस कर रही है। इसके लिए आसपास के सभी भवनों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देख रही है। कार चालक को ट्रेस कर कार्रवाई की जाएगी।यहां बता दें कि दिन में भी तेलीबांधा थाने  से करीब मेक इन इंडिया चौक के पास बस वाले  सवारी उतारते बैठाते  हैं। लोग रांग साइड आना जाना करते हैं। पर उनकी आंखें बंद रहती है। ऐसे हादसे इसी वजह से होते हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news