रायपुर

होली चेकिंग: ड्रंक एंड ड्राइव,बिना नंबर, काली फिल्म वाले कुल 970 वाहन चालकों पर कार्यवाही
24-Mar-2024 2:00 PM
होली चेकिंग: ड्रंक एंड ड्राइव,बिना नंबर, काली फिल्म वाले कुल 970 वाहन चालकों पर कार्यवाही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 मार्च।
थाना प्रभारियों ने जवानों  बलों सहित यातायात पुलिस ने 05 थाना क्षेत्रों के अलग - अलग स्थानों फिक्स पिकेट्स लगाकर समस्त प्रकार के वाहनों की सघन चेकिंग करने के साथ ही संदिग्धों  की सघन चेकिंग की । 

ये प्वाइंट आनंद नगर चौक तेलीबांधा, अनुपम नगर चौक खम्हारडीह, जयस्तंभ चौक, महोबा बाजार चौक एवं रायपुरा चौक में चले सघन चेकिंग अभियान के दौरान 1,000 से अधिक बाइक,कार की चेकिंग में ड्रंक एंड ड्राइव , बिना नंबर के वाहन, काली फिल्म वाले वाहनों सहित दोपहिया वाहन में 3 सवारी घुमने वाले  970 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है ।

इसके साथ ही  थाना क्षेत्रों में भी पैदल पेट्रोलिंग, वाहनों में पेट्रोलिंग, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) सहित 112 की टीमों ने  भी चेकिंग की। इसमें भीड़-भाड़ वाले स्थान, सार्वजनिक स्थान/सूनसान स्थान में जमवाड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों, असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक - चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चौपहिया के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की भी चेकिंग की  है।

90 पेट्रोलिंग टीमें दौड़ेंगी
रायपुर, 24 मार्च।  होली पर हुड़दंग रोकने 90 पेट्रोलिंग टीम का गठन किया गया है। साथ ही नशेडिय़ों की धरपकड़ के लिए 50 से ज्यादा शहर भर में फिक्स पॉइंट्स बनाए जा रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news