जशपुर

निलंबित शिक्षकों ने बनाया फर्जी वीडियो, जाँच शुरू
26-Mar-2024 6:17 PM
निलंबित शिक्षकों ने बनाया फर्जी वीडियो, जाँच शुरू

जशपुरनगर, 26 मार्च। बीते दिनों बीआरसी में एक मामला सामने आया था जहां सूर्य लाल साहु प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला भालूखार वि.खं पत्थलगांव एवं संजय मेहर प्रधानपाठक शास प्रा.शाला खजूरघाट विखं फरसाबहार में पदस्थ है, जिन्होनें दिनांक 18/03/2024 को कलेक्टर एसपी महोदय को बीआरसी के खिलाफ बालवाड़ी में पेंटिंग के नाम पर कमीशन की मांग करने को दिए गए आवेदन एवं वीडियो के तहत शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की गई है।

वही अब बीआरसी सहित यहां के कर्मचारियों ने भी उक्त शिक्षको के प्रति उच्चाधिकारियों एवम थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में जब विकासखण्ड पत्थलगांव के शिक्षा विभाग के बी.आर.सी.सी. वेदानंद आर्य से चर्चा की गयी तो उन्होने बताया कि शासकीय प्राथमिक शाला भालूूखार का निरीक्षण उनके द्वारा किया गया जिसमें शाला में बहुत से कमियां पाई गई जिसको लेकर उन्होंने दिनांक 28/02/2024 को श्री सूर्यलाल साहु को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। सबंधित शिक्षक्क द्वारा अपने गलतियों को छुपाने एव बी.आर.सी.सी. तथा शिक्षा विभाग को बदनाम करने के उद्देश्य  से कूटनीति के तहत जानबुझकर बिना किसी पैसो के मांग के जबरन फसाने के लिए पैसे देने का प्रयास करते हुए विडियो बनाया गया है जो कि विडियो में स्पष्ट है।

ब्लैक मेलर शिक्षकों द्वारा ब्लैकमेलिंग करते हुए दो लाख पचास हजार वीडियो को नष्ट करने के एवज में भी मांगा गया है, पैसे नहीं देने के पर वीडियो वायरल करने एवं विभाग की छवि धूमिल करने की बात कही गई है । जिसकी सूचना दिनंाक 07/03/2024 को वेदानंद आर्य बी.आर.सी.सी. द्वारा लिखित में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पत्थलगांव को दिया गया है तथा थाना प्रभारी पत्थलगांव को दिनांक 11/03/2024 को भी सूचना दिया गया है एवं दिनांक 12/03/2024 को संयुक्त संचालक महोदय, सरगुजा,कलेक्टर महोदय जिला- जशपुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदय जिला पंचायत (नोडल अधिकारी षिक्षा विभाग) जशपुर, जिला शिक्षा  अधिकारी जशपुर  एव् जिला मिशन समन्वयक(समग्र शिक्षा) जशपुर को संबंधित ब्लैकमेलर शिक्षको के द्वारा किये गये कृत्य की सूचना विडियो एवं पैसे की मांग करते हुए ऑडियो को देते हुए कार्यवाही हेतु लिखित पत्र दे दिया गया है। जिसकी कार्यवाही जारी है ।

अधिकारियो ने बताया की जबकि संबंधित दोनो ब्लैकमेलर शिक्षकों द्वारा 14 दिन पश्चात्  दिनांक 18/03/2024 को कार्यवाही के डर से कलेक्टर महोदय जशपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय जशपुर को इनके द्वारा बढ़ा चढ़ा कर लिखित शिकायत किया गया है,जो कि निरर्थक है। चाहते तो 04/03/2024 को बनाये गये विडियो को दो से तीन दिवस के भीतर अधिकारियों को सूचित कर सकते थे लेकिन ब्लैकमेलर शिक्षको के द्वारा ऐसा नही किया गया जो कि अपने आप में एक प्रश्न चिन्ह है एवं जांच का विषय है, क्योंकि उन्हें विडियो के बदले मोटी रकम ब्लैकमेल कर वसूलना था।

पूर्व में दोनो शिक्षकों द्वारा कई बार इनके अनेक कृत्यों से विभाग की छवि धूमिल हो चुकी है श्री संजय मेहर पूर्व में अपने ही शाला के छात्राओं से छेड़छाड एवं अपने ही शाला के रसोईया से भी छेड़छाड करने के मामला में निलंबित हो चुका है। बता दे की सूर्य लाल साहु भी अपने कृत्यों के कारण दो बार निलंबित हो चुका है । सूर्य लाल साहु का एक और फिर बिडियो भी सामने आया है जिसमें जनप्रतिनिधी के द्वारा स्कूल में जाने पर सूर्य लाल साहु द्वारा शराब का सेवन कर स्कूल समय में शाला में होना पाया गया है ।

संजय मेहर प्रधानपाठक विकासखण्ड फरसाबहार का शिक्षक होते हुए भी शिक्षा व्यवस्था को प्रभावित करते हुए शाला छोड़कर अन्य विकासखण्डों में जाकर विभाग की छवि एवं मुख्यमंत्री महोदय के जिले की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। बी आर सीसी वेदानंद आर्य ने बताया की संजय मेहर ही इस पूरे साजिष का मास्टर माइंड है। बहरहाल इस मामले की पूरी सच्चाई जांच उपरान्त सामने आएगा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news