रायपुर

कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घुटन सी हो रही -किरण देव
28-Mar-2024 8:45 PM
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को घुटन सी हो रही -किरण देव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मार्च। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव गुरुवार को बस्तर दौरे से वापस रायपुर लौटे।इस दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए देव ने कहा कल प्रथम चरण का नामांकन हुआ। इस दौरान बस्तर लोकसभा के सभी कार्यकर्ता और संभाग के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। अच्छा वातावरण है. जानता के बीच जाने का सिलसिला जारी है।

बस्तर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भाजपा में प्रवेश करने को लेकर देव ने कहा कि पूरे प्रदेश का यही वातावरण है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपनी ही पार्टी में घुटन सी हो रही है।कांग्रेस पार्टी में न कोई नियम है न कुछ है। कल करीब 2 हजार की संख्या में लोगों ने भाजपा ने प्रवेश किया है।

कांग्रेस के प्रतिशोध वाले बयान पर किरण देव ने कहा कि प्रतिशोध की राजनीति कैसे की जाती है कांग्रेस ने 5 साल में दिखाया है. बीजेपी का संघठन और सरकार दोनों हमेशा जानता के बीच में रहते हैं।कांग्रेस के पीडीएस वाले बयान पर उन्होंने कहा कि पीडीएस को लेकर कांग्रेस का क्या कमाल है। हमारी सरकार ने यह संचालित किया था।कांग्रेस ने किया ही क्या है,वादे किए हैं जो पूरे नहीं किए। जानता ने 5 साल में नकार दिया।

खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बैलेट पेपर से चुनाव लड़वाने की मांग पर मंत्री टंकराम वर्मा ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नई-नई टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है. जमाना कहां से कहां पहुंच गया, देश दुनिया की खबरों को हम मोबाइल पर देख रहे हैं। खराबी ईवीएम में नहीं, उनकी पार्टी में है. 2018 में जब उनकी सरकार बनी तब भी तो ईवीएम ही था। दूसरे राज्यों में जब दूसरी पार्टी की सरकार बनती है तो वहां भी ईवीएम से ही चुनाव होते हैं. ईवीएम पर दोष देना उचित नहीं वे अपनी कमजोरी, अपनी कमियों को समझें।

कांग्रेस के 4 सीटों के कैंडिडेट्स और दुर्ग से ही प्रत्याशियों के नाम शामिल करने को लेकर मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं. लोग लडऩा भी नहीं चाह रहे. वहां के स्थानीय लोगों को लगता है उनके रहते दूसरों को प्रत्याशी बना रहे हैं. कांग्रेस में अंतर्द्वंद्व चल रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news