रायपुर

नमक-चना हुआ बंद-भूपेश साय बोले-भ्रम फैला रहे
28-Mar-2024 8:47 PM
नमक-चना हुआ बंद-भूपेश साय बोले-भ्रम फैला रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 28 मार्च। पीडीएस के राशन  पर  सोशल मीडिया में वायरल  जानकारी को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बयान जारी किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि पीडीएस से संबंधित फैलाए जा रहे भ्रम को दूर किया है।

उन्होंने लिखा कि कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि पीडीएस संबंधित पिछली सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया गया है। पहली बात तो यह है कि पिछली सरकार ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की जनहितैषी योजनाओं का ही नाम बदलकर उसे आगे बढ़ाया था।पीडीएस से संबंधित सभी लाभ यथावत जारी है।

इससे पहले  पूर्व सीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘हमारी सरकार में मिलने वाला हर सदस्य का 7 किलो चावल हुआ बंद- साँय साँय नमक हुआ बंद- साँय साँय चना हुआ बंद- साँय साँय मोदी जी की गारंटी इस कदर साँय साँय काम कर रही है कि लोकसभा चुनाव खत्म होते ही महतारी वंदन योजना की राशि भी बंद हो जाएगी। बंद न होगी तो कटौती तो शुरु हो ही जाएगी। जनता को वो भरोसे के 5 साल अब याद आ रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news