सारंगढ़-बिलाईगढ़

फरार आरोपी ने युवक को पिस्तौल दिखा धमकाया
28-Mar-2024 9:58 PM
फरार आरोपी ने युवक को पिस्तौल दिखा धमकाया

पुलिस ने आरोपी की गाडिय़ों को जब्त किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सरसींवा, 28 मार्च। होली के दिन पैसा डबल करने के हाईप्रोफाइल मामले ने नया मोड़ ले लिया है। करोड़ों की धोखाधड़ी में एफआईआर होने के बाद फरार शिवा साहू एवं उसके गुर्गों ने गांव के ही मनीष साहू को काले रंग की रिवाल्वर दिखाकर जान से मार देने की धमकी दी। मनीष साहू अपनी जान बचाकर थाना सरसींवा पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस टीम तैयार कर रायकोना गांव पहुंची, जहां से शिवा साहू एवं साथी भाग चुके थे ।

टीम ने मौके पर पहुंच कर शिवा साहू के अलग अलग नाम पर ली हुई लग्जरी गाडिय़ां (कार एवं मोटरसाइकिल)और ट्रैक्टर एवं पिकप को जब्त कर थाने ले आई। खबर यह भी है कि शिवा के पिता को पूछताछ के लिए एवं एक आरोपी  को पुलिस थाने ले जाया गया है पर पुलिस प्रशासन ने अब तक इस मामले में पुष्टि नहीं की है। एएसपी सारंगढ़ बिलाईगढ़ कमलेश्वर चंदेल का कहना है कि हाँ शिकायत आई हुई है जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही जारी है। कुछ गाडिय़ां जब्त की गई है आगे जो भी कार्यवाही होगी सभी के समक्ष जानकारी दी जाएगी। प्रार्थी मनीष साहू का कथन है कि आज जब शिवा के पिता उसके घर के सामने होली की बधाई देने आए थे,तभी कुछ समय उपरांत वहाँ सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू की मोटरसाइकिल में फरार आरोपी शिवा साहू वहाँ पहुंचकर- तुम लोग ही मीडिया और पुलिस से मिले हो,कहां है मनीष मैं सब जानता हूँ कहकर वह एक काले रंग की पिस्टल निकाल कर जान से मरदूंगा कहकर डराने धमकाने लगा, जिसके पश्चात उसकेपिता एवं अन्य के बीच बचाव करने पर वहाँ से चला गया, तब मनीष ने थाना सरसींवा को उक्त बात शिकायत करने सरसींवा पहुंचा वही कुछ मीडिया साथियों को भी जानकारी दी।

पुलिस टीम रायकोना पहुंची, तब तक शिवा साहू फिर से गांव से फरार हो चुका था।  टीम ने शिवा के घर पहुंचकर खोजबीन की, जहाँ एक दरवाजा बंद भी था।

 टीम द्वारा शिवा के घर से कुछ लग्जरी गाडिय़ां,टैक्टर और पिकप को बरामद किया गया । जहां प्रार्थी के बताए अनुसार ही सफेद रंग की बीएमडब्ल्यू की लग्जरी बाइक भी बरामद हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news