राजनांदगांव

अप्रैल के लिए मोहारा एनीकट में पहुंचा एक हजार क्यूसेक पानी
30-Mar-2024 2:12 PM
अप्रैल के लिए मोहारा एनीकट में  पहुंचा एक हजार क्यूसेक पानी

मोंगरा बैराज से पानी की खेप पहुंची

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 30 मार्च। पेयजल की खपत में बढ़ोत्तरी के साथ मोहारा एनीकट में मौजूदा पानी की मात्रा भी घट गई है। लिहाजा मोंगरा बैराज से शहर की प्यास बुझाने के लिए एक हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

बताया जा रहा है कि अप्रैल के लिए अब पानी की किल्लत नहीं होगी। एक हजार क्यूसेक पानी जरूरत के हिसाब से ठीक है। मोहारा एनीकट में फिलहाल 50 इंच पानी का भराव हो गया है। अप्रैल के लिए पानी की उक्त मात्रा पर्याप्त है।

पिछले एक-दो दिनों से पानी की खपत तापमान के बढऩे के साथ काफी बढ़ गई है, वहीं होली त्यौहार के कारण भी पानी की काफी मांग रही। मार्च में गर्मी औसतन रही, इसलिए पानी की खपत में ज्यादा वृद्धि नहीं हुई।

अप्रैल के महीने में तेज धूप के साथ तापमान में भी वृद्धि होना तय है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन द्वारा मोहारा एनीकट में पानी की खेप मांगी गई थी। मोंगरा बैराज से करीब 900 एमसीएफटी पानी मोहारा एनीकट में पहुंच गया है। 

बताया जा रहा है कि इस पानी से अप्रैल के पूरे महीने में पर्याप्त आपूर्ति होगी, वहीं मौसम के उतार-चढ़ाव होने की स्थिति में मई का पहला और दूसरे सप्ताह तक उक्त पानी से शहर की प्यास बुझाई जा सकती है। मई में मानसून के आने तक पानी की दूसरी खेप मोंगरा बैराज से फिर ली जाएगी।

वाटर लेवल कम होने के कारण मोहारा एनीकट में रिजर्व पानी भरा गया है। इससे पहले मटियामोती जलाशय से भी 300 एमसीएफटी रिजर्व पानी लिया गया था।

बताया जा रहा है कि शिवनाथ नदी के तटीय इलाकों में गर्मी की फसल की सिंचाई की जा रही है, जिससे नदी का जलस्तर घट गया है। आगामी अप्रैल और मई में पानी को लेकर हाहाकार की स्थिति से निपटने के लिए निगम प्रशासन ने मोहारा एनीकट में पानी भराव को लेकर पूरी तैयारी कर ली है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news