कोण्डागांव

विनीत विश्वास ने की गेट परीक्षा उत्तीर्ण
02-Apr-2024 10:17 PM
विनीत विश्वास ने की गेट परीक्षा उत्तीर्ण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 2 अप्रैल। शासकीय गुण्डाधूर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व छात्र विनीत विश्वास ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठापूर्ण गेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय सहित समस्त जिले को गौरवान्वित किया है।

ज्ञात हो कि गेट परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी देश की प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे आईआईटी, आईआईएससी और कुछ केंद्रीय विश्वविद्यालयों से पीएचडी कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त देश की नामी संस्थाओं जैसे भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर, डीआरडीओ तथा विभिन्न नवरत्न व महारत्न कंपनी जैसे ओएनजीसी, एनटीपीसी इत्यादि में वैज्ञानिक के रूप में भी काम करने के अवसर प्राप्त हो सके हैं।

विनीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ सतत मार्गदर्शन के लिए अपने प्राध्यापकों डॉ. आशीष आसटकर और नसीर अहमद को दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल और समस्त प्राध्यापकों ने इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए विनीत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news