रायपुर

मसीही समाज के कई धार्मिक कार्यक्रम
03-Apr-2024 7:35 PM
मसीही समाज के कई धार्मिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 अप्रैल। राजधानी में पैशन वीक संजीदगी व आत्मिक सभाओं के साथ संपन्न हो गया। इस दौरान 40दिनों का शोक काल और  गुड फ्राइडे व ईस्टर पर भी विशेष आराधनाएं हुईं। सेंट पॉल्स कैथेड्रल में युवाओं को धर्म शिक्षा दी गई। इसके बाद उन्हें छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेवरेंड एसके नंदा द्वारा दृढ़ीकरण (कंफर्मेशन) का पवित्र संस्कार देकर पूर्ण मसीहियत में शामिल किया गया। 

 इन युवाओं में डिंपल प्रधान, सुनीला मसीह, मानसी दास, रिया रॉय, स्नेहा रॉय, एवलिन एंजल साइमन, एलिशा बलदू, प्रियंका ए. मसीह, एनोश कुमार मसीह, अनुरिका बाघे, प्रिंयाशु ए. मसीह, रितिक मसीह, राकेश मसीह, जियोन बानवर, आर. श्रेयांशु, सनित मसीह, विजेंद्र सिंह दयाल, सुजीत मार्टिन, आर्यन मसीह, मानस दास, आस्टिन सिंह, अविनाश जेकब, आकाश कुमार वानी, वैभव रॉय, जिया जेम्स, वेनिसा जयदीप, श्रेष्ठ, आर्यन सिंह शामिल हैं। प्रभु यीशु के पुनरूत्थान पर्व पर पहली बार राजधानी में सेंट पॉल्स कैथेड्रल, ग्रेस चर्च, सेंट मैथ्यूस चर्च, सेंट जेकब चर्च जोरा व प्रार्थना भवन खड़वा नवा रायपुर में ईस्टर फैलोशिप लंच हुआ।

इसका आयोजन छत्तीसगढ़ डायसिस के सचिव नितिन लॉरेंस व कोषाध्यक्ष जयदीप रॉबिंसन द्वारा किया गया था। इससे पूर्व ग्रेवयार्ड में सन राइस सर्विस में मसीहियों का हुजूम उमड़ा। उन्होंने अपने पुरखों को पुष्पांजलि देकर प्रार्थना की। ईस्टर की विशेष आराधना का संचालक पादरी सुनील कुमार व पादरी सुशील मसीह ने किया। पास्ट्रेट कोर्ट के अध्यक्ष जॉन राजेश पॉल ने शास्त्र पठन किया। कैथेड्रल की सचिव रूचि धर्मराज व कोषाध्यक्ष किरण सिंह व सदस्य दीपक गिडियन ने उपवासकाल व दुखभोग सप्ताह की रिपोर्ट दी। इस अवसर पर पास्ट्रेट कोर्ट, पास्ट्रेट कमेटी, संडे स्कूल, महिला सभा, युवा सभा, क्वायर, चर्च स्टाफ के सदस्य विशेष रूप से शामिल हुए।

 मुख्य वक्ता डॉ. विवर्त लाल ने संदेश दिया। उनके गायन दल ने भजनों से भक्ति की। ईस्टर की संध्या पर पास्ट्रेट यूथ फैलोशिप द्वारा ईस्टर फीस्ट का आयोजन भी किया गया। पादरी एच. तिमोथी, पादरी ए.पी. विक्रम, पादरी अब्राहम दास, पादरी समीर फ्ऱेंकलिन, पादरी शैलेश सोलोमन, पादरी प्रणय टोप्पो, पादरी वी मसीह, डीकन एमआर पतरस, डीकन मनशीष केजू, डीकन जीवन मसीह, सेवक एश्वर्य लिविंस्टन भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news