राजनांदगांव

युगांतर के प्राचार्य के रूप में डॉ.पोनुगोटी ने संभाला पदभार
05-Apr-2024 3:51 PM
युगांतर के प्राचार्य के रूप में डॉ.पोनुगोटी ने संभाला पदभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 अप्रैल।
युगांतर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य के रूप में गुरुवार को डॉ. मधु पोनुगोटी चौधरी ने पदभार संभाल लिया। इस दौरान संस्था के सेक्रेटरी विनय डड्ढा, निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी, अजय सिंगी, अखराज कोटडिया, पारस अग्रवाल, पीआरओ स्पोट्र्स ऑफिसर दिनेश प्रताप सिंह, टीचिंग और नान टीचिंग स्टॉफ उपस्थित रहे।

संस्था के निदेशक अकेडमिक्स सुशील कोठारी ने स्वागत भाषण देते नवनियुक्त प्राचार्य का परिचय देते बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में विगत 16 वर्षों से देश के ख्यातिलब्ध संस्थाओं में शिक्षा के क्षेत्र में सफलतापूर्वक सेवाएं दे चुके हैं। इनमें साउथ अफ्रीका, महाराष्ट्र तथा उत्तरप्रदेश के ख्याति प्राप्त विद्यालय शामिल हैं। उन्होंने एमएससी फिजिक्स तथा इसी विषय में डॉक्टरेट की उपाधि भी प्राप्त की है। यही नहीं इंटरनेशनल डिप्लोमा इन स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन एंड मैनेजमेंट की उपाधि भी प्राप्त की है। उन्होंने यूके से टीईएफएल प्रमाणन भी प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि संस्था को उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर ले जाने की जिम्मेदारी प्राचार्य और उसकी टीम की होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. मधु पोनुगोटी नेतृत्व में संस्था निरंतर प्रगति करेगी। संस्था के टीचर्स व कर्मचारी उस संस्था की संपत्ति होती है। उन्हें संभालकर ले चलने की जिम्मेदारी प्राचार्य की होती है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि डॉ. मधु पोनुगोटी इन सबको साथ लेकर चलेंगे और संस्था का निरन्तर विकास करेंगे। हमारी संस्था विगत 27 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रही है। नवनियुक्त प्राचार्य भी युगांतर को नित नए इनोवेशन के जरिये इसका नाम शिक्षा जगत में सुनहरे अक्षरों में लिखेंगे। सभी प्राचार्य का कार्य काल युगांतर के लिए पूर्ण समर्पित होकर कार्य करने का रहा है। इस परंपरा का निर्वहन भी डॉ. मधु पोनुगोटी पूर्ण समर्पण के साथ करेंगे।

इसी तारतम्य में डॉ मधु पोनुगोटी ने कहा कि युगांतर का टीचिंग और नान टीचिंग स्टाफ समर्पित होकर कार्य करने में सक्षम है। मुझे इस बात का गर्व है कि प्रबंध समिति द्वारा प्राचार्य के पद का दायित्व सौंपा गया है। मैं इस पद का दायित्व पूरी निष्ठा के साथ निभाने की कोशिश करूंगा। उद्बोधन के पहले संस्था के पदाधिकारियों व टीचिंग स्टाफ ने पुष्पगुच्छ से प्राचार्य डॉ. मधु पोनुगोटी का स्वागत किया। तत्पश्चात उन्हें सभी ने अच्छे कार्य करने की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news