रायगढ़

सारंगढ़ उप जेल का निरीक्षण
06-Apr-2024 4:42 PM
सारंगढ़ उप जेल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 अप्रैल।
जिला दण्डाधिकारी धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा , अनुविभागीय दंडाधिकारी  वासु जैन  के द्वारा सारंगढ़ में स्थित उप जेल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था में मेनगेट, जेल कार्यालय, जेल अस्पताल, जेल रसोईघर एवं बंदियो के बैरक का लगभग 1 घंटे तक सघन निरीक्षण किया गया। जिसमें बंदियों के द्वारा पानी की समस्या एवं पेशी के दौरान गवाह देने वालों के नहीं आने के बारे में बताया गया।

इस संबंध में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त समस्याओं के समाधान हेतु पूर्ण आश्वासन दिया गया। कलेक्टर द्वारा जेल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने जेल में सीसीटीवी कैमरा एवं पर्याप्त बल मांग करने हेतु निर्देशित किया गया।

जेल में सभी बंदियों के बैरक में जाकर कलेक्टर महोदय एवं पुलिस अधीक्षक ने बंदियों से घर से आने वाले परिजनों एवं जेल में किसी प्रकार के मारपीट अथवा प्रताडऩा, लेनदेन, भोजन व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली। सभी बंदियों ने किसी भी प्रकार के प्रताडऩा आदि नहीं होने के बारे किसी प्रकर की शिकायत नहीं होना बताया। बंदियों के शिकायत एवं सुझाव हेतु शिकायत पेटी रखने हेतु निर्देशित किया गया। 

निरीक्षण के दौरान जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक डॉ.आर एल सिदार, जेल चिकित्सक  दीनदयाल साहू, जेल फार्मासिस्ट जयप्रकाश पटेल, प्रभारी सहायक जेल अधीक्षक श्याम लाल जांगड़े, मुख्य प्रहरी  श्रवण कुमार पैकरा एवं अन्य प्रहरीगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news