रायपुर

मंदिरों से भगवान के आभूषण चोर को मोहल्ले वालों ने पकड़ा
07-Apr-2024 5:26 PM
मंदिरों से भगवान के आभूषण चोर  को मोहल्ले वालों ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल।
एक ही मोहल्ले के तीन मंदिरों से  देवी देवताओं के श्रृंगार के आभूषण चोर को पुलिस तो नहीं पकड़ पा रही थी। लेकिन श्रध्दालु मोहल्लेवालों की जागरूकता के जाल में फंसकर चोर पकड़ पाया।

यह चोर जोरापारा स्थित प्राचीन ब्रह्मदेव मंदिर में चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। बताया जा रहा है कि इस चोर से निवासी बहुत परेशान थे। इसने बीते क्वांर नवरात्रि से दीपावली के बीच इलाके के सीतला माता, सतबहनिया  मंदिरों में चोरियां कर चुका था । तीनों ही मंदिर से मुकुट ही चुराता।पिछली चोरियों की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मौदहापारा पुलिस ने चुप्पी साध ली थी। अंतत मोहल्ले वालों के आग्रह पर पार्षद सुरेश चन्नावर  ने तीनों ही मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे लगा कर चोर पकडऩे जाल बिछाया। और उनकी एकजुटता काम आई। कल रात करीब 11 बजे चोर फिर घुसा। और मंदिर में प्रतिमा का मुकुट उतार ले गया।  मंदिर के अलावा बाहर मोहल्ले में अन्यत्र लगे कैमरों के फुटेज के आधार पर चोर की पहचान कर जोरापारा निवासियों ने करीब ढाई बजे डीडी नगर जाकर चेतन शाह (42) को पकड़ा। पूछताछ में उसने तीन चोरियां स्वीकार कर सदर बाजार के श्री साईं गलाई केंद्र में गलवाकर जेवर बेच देता। मोहल्ले वालों ने  पुलिस के सुपुर्द किया। चोर की माली हालत ठीक न होने से चोरी करता। बुढ़े माता पिता के साथ रहता है।  बड़ा भाई है जो सबको को छोड़ गया है। परिवार की जिम्मेदारी उठाने चेतन काम करने के बजाए चोरी करता रहा। इसे पकडऩे वालों में मंदिर समिति के देवेंद्र साहू, चंद्रेश बावरिया,कमलेश साहू, मनीष साहू, रिंकु साहू,संतोष-महेंद्र साहू की सक्रिय भूमिका रही।

इन युवकों ने फूटेज देखने के बाद सारी रात आरोपी को पकडऩे में गुजारा

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news