रायपुर

एयरपोर्ट में चेकिंग,टैक्सी ड्राइवरों को चेतावनी
07-Apr-2024 5:29 PM
एयरपोर्ट में चेकिंग,टैक्सी ड्राइवरों को चेतावनी

पुलिस की ढिलाई से गैंगवार की स्थिति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 अप्रैल।
शनिवार शाम  को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में विसिबल पुलिसिंग के तहत एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों की सघन चेकिंग की गई। साथ साथ ओला उबर के वाहन चालकों को अनावश्यक रूप से वादविवाद ना करने की समझाइश दी गई ।किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि या संदिग्ध सामान मिलने पर कड़ी कार्यवाही किए जाने की चेतावनी दी गई ।

बता दें कि एयरपोर्ट ड्राप,पिकप को लेकर ड्रायवरों के गुटों में गैंगवार की स्थिति बनी हुई है। खासकर ओला ऊबर कंपनी के ड्राइवरों के बीच आये दिन विवाद मारपीट की खबरें आ रहीं हैं। 
रायपुर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ और रायपुर पुलिस   भी नहीं रोक पा रही है। शुक्रवार रात भी सवारियों को बैठाने के विवाद पर दो ड्रायवरों राजेश साहू और आशीष ओझा के बीच जमकर हाथ मुक्के चले। माना थाना पुलिस भी मामुली धाराओं में मामला दर्ज कर  इतिश्री कर लेती है। प्रशासन की कोई ठोस पुलिस कार्रवाई नही होने से इन ड्रायवरों के हौसले बुलंद हैं। एयरपोर्ट प्रबंधन भी इसे अपना मामला न मानकर चुप्पी साधे रहता है। ऐसे में एयरपोर्ट पर हमेशा  बडी घटना होने की आशंका बनी र
हती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news