रायपुर

घायलों की मदद कर पाया सम्मान
07-Apr-2024 7:53 PM
घायलों की मदद कर पाया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 7 अप्रैल। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने रविवार को सडक़ दुर्घटना में घायलों को त्वरित सहायता पहुंचा कर जान बचाने वाले 6 गुड सेमेरिटंस को सम्मानित किया। इस दौरान यातायात पुलिस स्टाफ मौजूद रहा । इस सप्ताह के  गुड सेमेरिटंस निम्नलिखित है।

01. मनोहर वरवानी पिता रमेश वरवानी, उम्र-40 वर्ष निवासी महावीरनगर रायपुर, थाना तेलीबांधा द्वारा  13 मार्च को तेलीबांधा थाना के सामने घटित सडक़ दुर्घटना में घायल हुए दुष्यंत अनंत पिता मानसिंह अनंत निवासी चीचा नवा रायपुर को तत्काल 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला हास्पिटल पहुँचाकर भर्ती कराकर उनकी जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।

02.  श्री जसबीर सिंह पिता श्री मलकीत सिंह उम्र-37 वर्ष, निवासी श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर थाना तेलीबांधा द्वारा  22 मार्च को उद्योग भवन के सामने चौक, रिंग रोड 01 में घटित सडक़ दुर्घटना में घायल अमरनाथ खूंटे पिता गनपत खूंटे उम्र-23 साल को 108 एम्बुलेंस बुलाकर जिला हास्पिटल रायपुर पहुचाकर उनकी जान बचाई।

03.  श्री हितेश साहू पिता श्री ईश्वरी साहू, उम्र-28 वर्ष, ग्राम फुंडहर थाना तेलीबांधा के द्वारा  20 मार्च  को ग्रेंड नीलम होटल व्हीआईपी रोड के पास हुए सडक़ दुर्घटना में घायल टेमरी निवासी को स्वयं के कार से मेकाहारा हास्पिटल पहुँचाया एवं 1 अप्रेल  को मरीन ड्राइव तेलीबांधा तालाब के पास सडक़ दुर्घटना में घायल विनायक चंद्राकर पिता लक्ष्मीनारायण चंद्राकर को स्वयं के कार से जिला हास्पिटल पहुँचाकर जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी ।

04.  श्री ढिलेन्द्र कुमार सेन पिता श्री लच्छी राम सेन, उम्र-52 वर्ष, सिलतरा, थाना धरसींवा के द्वारा  2 अप्रेल को ग्राम भूमिया एवं सांकरा के मध्य मोसा. एवं सायकल में हुए सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मोटर सायकल एवं सायकल चालक को डायल 112 वाहन के माध्यम से सीएचसी धरसींवा पहुँचाया जिसमें मोसा. चालक की जान बचाया जा सका। 

05. श्री रोमा राय कुर्रे पिता श्री राजकुमार कुर्रे, ग्राम छछानपैरी, थाना मुजगहन के द्वारा 25 मार्च  को ग्राम छछानपैरी के पास एक्टिवा एवं मो.सा. में हुए सडक़ दुर्घटना में डायल 112 वाहन के माध्यम से घायल को वी.वाय हास्पिटल पहुॅचाकर उनकी जान बचाया।

06. श्री सोना राम बंजारे पिता श्री छोटे लाल बंजारे, शिक्षक कालोनी थाना तिल्दा के द्वारा  26मार्च  को ग्राम लखना के पास स्वयं से अनियंत्रित होकर गिरे मोसा. चालक एवं सवार व्यक्ति को 108 एम्बुलेंस बुलाकर साथ में जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिमगा ले जाकर भर्ती कराया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news