रायगढ़

लोहा चोरी करते 5 बंदी, 285 किलो स्क्रैप जब्त
07-Apr-2024 8:07 PM
लोहा चोरी करते 5 बंदी,  285 किलो स्क्रैप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल।
रायगढ़ जिला में वीजा पावर प्लांट से दुपहिया वाहन लोहा चोरी कर भाग रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 285 किलो स्कै्रप के साथ चोरी में संलिप्त 5 दुपहिया वाहन को जब्त किया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम देवरी डूमरपाली स्थित वीजा पावर प्लांट के टावर पास पड़े टीना-लोहा को कुछ व्यक्ति दुपहिया  पर चोरी कर भाग रहे थे। प्लांट के सिक्योरिटी गार्डों ने पांच व्यक्तियों को पकड़ते हुए भूपदेवपुर थाना प्रभारी को सूचना दी।

 सूचना पर थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक राम किंकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और स्कैप चोरी कर भाग रहे पांच आरोपी रंजीत कुमार दास, अरूफ कुमार दास, अब्दुल अंसारी, कबूल हुसैन व करीम शेख उर्फ साहेब को हिरासत में लिये जिन्हें उनके 5 मोपेड और उनमें लोड टीना-लोहा के स्क्रैप के साथ थाना भूपदवेपुर लाया गया।

पांचों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 285 किलो लोहा, टीना स्क्रैप करीब 12,000 का जब्त किया गया है। स्कै्रप चोरी को लेकर प्लांट के सिक्योरिटी गार्ड दया सागर साहू (26 साल) निवासी ग्राम डूमरपाली के लिखित आवेदन पर थाना भूपदेवपुर में आरोपियों के विरूद्ध धारा 380,34 आईपीसी के तहत अपराध कायम कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news