रायगढ़

सडक़ किनारे वन में लगी आग
07-Apr-2024 8:12 PM
सडक़ किनारे वन में लगी आग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल।
भीषण गर्मी में सडक़ किनारे वन में आग लग गई। कुछ देर समय बाद आग पर काबू पा लिया गया।

 वन मंडल धरमजयगढ़ के ओंगना मार्ग पर दोपहर सडक़ किनारे चिलचिलाती धूप में वन में आग लग गई थी और वहीं आग बुझाने के लिए वन परिक्षेत्र सहायक अधिकारी धरमजयगढ़ पूर्व संजय तिवारी को कड़ी मेहनत करते देखे गए। उनके द्वारा हाथ में कच्चा डंगाल को लेकर आग को बुझाने का प्रयास कर रहे थे। वहीं समाचार संकलन में निकले स्थानीय मीडिया कर्मियों ने देख उनको आग बुझाने में सहयोग किये।

काफी प्रयासों के बाद आग बुझाने में सफल रहे। जिससे प्रभावित होकर संजय तिवारी ने मीडिया कर्मियों को धन्यवाद किया। वहीं संजय तिवारी ने बताया कि दिन भर में अपने बीट क्षेत्र में तीन से चार बार सडक़ किनारे एवं सभी जगहों का चक्कर अवश्य लगाते हैं। फिलहाल कुछ देर समय बाद आग पर काबू पा लिया गया।

ज्ञात हो कि इन दिनों वनों को आग से बचाव करने के लिए वनविभाग द्वारा कई जगह-जगह सडक़ किनारे फायर कैंप लगाया गया है, वहीं गांवों कस्बों में भी वनों के बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया गया है। फिर भी इन दिनों जंगलों में महुआ बिनने के दौरान ग्रामीण आग लगा दे रहे हैं, और इसी कारण अधिकतर छोटे-छोटे पौधे झाडिय़ां जंगल नष्ट हो जा रहे हैं। आग वन्य पशु-पक्षियों को नुकसान पहुंचा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news