रायगढ़

गर्मी ने दिखाए तेवर, सडक़ें सूनी
07-Apr-2024 8:13 PM
गर्मी ने दिखाए तेवर, सडक़ें सूनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 अप्रैल।
अप्रैल के पहले सप्ताह में ही गर्मी ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। सुबह 10 बजते ही सूर्य का पारा 40 तक पहुंचने के बाद सडक़ें सूनी और विरान नजर आने लगी है। गर्म हवा के जोखों और लू के थपेड़ों से बचने लोग शीतल पेय की दुकानों के अलावा पेड़ के नीचे आराम करते नजर आने लगे हैं।  

यूं तो रायगढ़ जिले को औद्योगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में करीब 90 से अधिक छोटे से बड़े प्लांट स्थापित हैं। ऐसे में गर्मी के दिनों में यहां तापमान सर चढक़र बोलता है। गर्मी के दिनों यहां सुबह 10 बजते ही तापमान में लगातार वृद्धि देखी जाती है। 

अपै्रल के पहले सप्ताह में तापमान देखा जाए तो 40 डिग्री के पार तक पहुंच चुका है। जिससे शाम के समय लोगों को उमस से दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। लगातार बढ़ते गर्मी से लोग बीमार होकर अस्पताल भी पहुंच रहे हैं। बढ़ते हुई गर्मी से लाोगों को उल्टी दस्त ,बुखार की शिकायतें आ रही है। खासकर छोटे बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं।  

रायगढ़ जिले में लगातार बढ़ती गर्मी से जहां सुबह होते ही सुर्य का चढऩे से दोपहर तक शहर के सडक़ें सूनी और विरान नजर आती है। कुछ लोग शीतल पेय की दुकानों में गला तर करते तो कुछ लोग बढ़ती हुई गर्मी से निजात पाने इलेक्ट्रानिक दुकानों कूलर, एसी खरीदते आसानी से नजर आ रहे हैं।  

इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीके चंद्रवंशी ने बताया कि बढ़ती हुई गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ती है। गर्मी के चपेट में आकर लोगों मेें लूज मोशन उल्टी दस्त की अधिक शिकायत आती है। गर्मी से बचने के लिये अधिक से अधिक मात्रा में पानी का सेवन करना चाहिये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news