रायपुर

माओवादियों ने कबूला-अब तक 50 मारे गए, छत्तीसगढ़ बंद बुलाया
08-Apr-2024 2:18 PM
माओवादियों ने कबूला-अब तक 50 मारे गए, छत्तीसगढ़ बंद बुलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
माओवादियों के मध्य रीजनल  प्रवक्ता प्रताप ने  प्रेस विज्ञप्ति जारी कर  1 जनवरी से अब तक अलग अलग मुठभेड़ों में 50 माओवादियों की मौत कबूला है। प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर लगाए जनता के विरुद्ध युद्ध और शोषण के आरोप. 15 अप्रैल को पांच राज्यों में बंद का आह्वान किया है। इनमें  छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, ओडिसा और महाराष्ट्र में बंद किया जाएगा।

प्रवक्ता ने अपने दो पेज के बयान में कहा है कि बस्तर में रहसरहे मूलवासियों का कानूनी संघर्षों को कुचल रहा है. उनके नेतागण को आतंकवादी कहते हुए गिरफ्तार कर रहे हैं. लेकिन हमारी पार्टी तमाम जनता से यह अनुरोध कर रही है कि इन करतूतों की खंडन करते हुए देश की संपति को कारपोरेट लुटेरों ने सशस्त्र बलों की संरक्षण में दोहन करने का प्रतिरोध करें।
अगले तीन वर्षों  में समूचे देश भर से माओवादी आंदोलन को प्रतिगामी शक्तियों ने जड़ से खत्म की संकल्प ले चुका है। देश में उनके शोषण भर नीतियां, जनविरोधी शासन एवं जनता में फूट डालने की नीतियों को चुनौती देने वाले हर एक इनसान को लक्ष्य कर उन पर अलग-अलग प्रकार के हमलें कर रहे हैं। 

नागरिकों का हर प्रकार के चहल-पहल पर निघाह रखी है। आधुनिक औद्योगिकी से निघाह चल रही है. पिछले 10 सालों से देश मे आरएसएस-बीजेपी ताकतों का हिन्दुत्व तानाशाही शासन चल रही है। 

माओवादियों ने केन्द्र सरकार से हमले रोकने की मांग को लेकर अप्रैल 13-15 के बीच में प्रचार एवं आंदोलन को अपनाने का और अप्रैल 15 को बंद का समर्थन का अनुरोध कर रही है। इस बंद से सभी आवश्यक सेवाएं मुक्त रहेंगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news