रायपुर

बुलेट सवार ने पहले एक्टिवा को ठोकर मारी, फिर पति के साथ की मारपीट
08-Apr-2024 2:21 PM
बुलेट सवार ने पहले  एक्टिवा को ठोकर मारी, फिर पति के साथ की मारपीट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 अप्रैल।
रविवार रात अलग अलग कारणों से शहर के कई इलाकों में मारपीट, जानलेवा हमले की आधा दर्जन घटनाएं दर्ज की गई। खम्हारडीह में बुलेट सवार ने पहले महिला को टक्कर मारी और फिर पति के साथ मारपीट की । 

कल रात करीब 9बजे  खम्हारडीह के राजीव नगर एस-29 निवासी विवेकानंद गुप्ता (55) पत्नी के साथ एक्टिवा से कहीं जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार से आए बुलेट (नंबर सीजी 04- एचवाय 0577)सवार की ठोकर से दोनो पति पत्नी गिर पड़े। इस पर विवेकानंद ने नाराजगी जताई। तो बुलेट सवार ने उल्टे पति पत्नी के साथ गाली गलौज, हाथ मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाया। और फरार हो गया। यह बुलेट किसी इमरान कुरैशी के नाम से आरटीओ में रजिस्टर्ड है। विवेकानन्द ने देर रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया ।

इधर महितोष चौक ब्राह्मण पारा में देर रात गजेंद्र भोई,निहाल भोई ने अभय मिश्रा (19) पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। तीनों के बीच किसी विवाद पर बीच बचाव करने को लेकर हाथापाई हुई थी। रात ढाई बजे  अभय की रिपोर्ट पर आजाद चौक पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भोई द्वय फरार हैं।

काली नगर लालपुर में पुष्पेंद्र साहू और हरीश साहू, लकेश्वर सिन्हा के किराना दुकान पहुंचे । उन्होंने, लकेश्वर की बेटी रितिका से उधार में  सिगरेट मांगा। रितिका (18)ने मना किया तो गाली गलौज और हाथ मुक्के से मारपीट कर चोट पहुंचाया। पुष्पेंद्र ने भी काउंटर रिपोर्ट दर्ज कराया।

गुढिय़ारी के रामनगर नेहरू नगर निवासी गौतम नाहरकर,आकाश नाहरकर(45) के बीच पारिवारिक विवाद पर गाली गलौज और हाथ मुक्के से मारपीट हुई। आकाश के मुताबिक गौतम ने शराब की बोतल मारकर घायल किया। खपरी राखी निवासी सुरेंद्र ओगरे ने अपनी पत्नी निकिता (26) पर शराब के नशे में मारपीट की । इन मामलों की खम्हारडीह, गुढिय़ारी, टिकरापारा आजाद चौक और राखी पुलिस ने धारा 279,337,294,506,323,34 के तहत अपराध दर्ज कर लिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news