बलौदा बाजार

कर्मा जयंती में शामिल हुए विधायक
09-Apr-2024 2:30 PM
कर्मा जयंती में शामिल हुए विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा, 9 अप्रैल। समीपस्थ ग्राम मोपका में साहू समाज के तत्वावधान में माता कर्मा की 1008वीं जयंती एवं सम्मान समारोह का आयोजन 05 अप्रैल 2024 को रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इन्द्र साव, विशिष्ट अतिथि चैतराम साहू (पूर्व विधायक भाटापारा) तथा अध्यक्षता-भोलाराम साहू (ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज) सम्मिलित हुए।

मोपका साहू समाज द्वारा सर्वप्रथम सुबह11 बजे माता कर्मा मंदिर मोपका से एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो समूचे ग्राम का बाजे-गाजे के साथ भ्रमण कर, वहीं समाप्त की गई। जिसमें मोपका के अलावा आस-पास के हजारों ग्रामीणों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इसके बाद पूजा एवं कथा का आयोजन दोपहर 12 से 01 बजे तक किया गया। इसके पश्चात दोपहर 01 बजे से माता कर्मा मंदिर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस पावन अवसर पर विधायक इन्द्र साव ने अपने उद्धबोधन में कहां कि, माता कर्मा को मारवाड़ की कृष्ण भक्त मीरा भी कहां जाता है। जब-जब भगवान कृष्ण का उल्लेख आता है, तब-तब माँ कर्मा का नाम भी सहज भाव से आ जाता है। वह भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त थी।

भगवान कृष्ण ने उन्हें साक्षात दर्शन दिये थे। राजस्थान के नागौर जिले की मकराना तहसील में एक गांव है कलुवा। इस गांव में जीवन राम डुडी के घर 1615 में एक बेटी का जन्म हुआ। भगवान की बहुत मन्नते मांगने के बाद इसका जन्म हुआ था। नाम रखा कर्मा। कर्मा के चेहरे पर एक अनोखी आभा थी। बचपन से ही उसमें भक्ति भाव के संस्कार थे।

इस अवसर पर पुसऊ राम, मनीराम, सुनहर, पुनुराम, सुन्दर लाल, सुकदेव, घसियाराम, पंचुराम, गुनाराम, रामदयाल, केशव, लखन, कौशल, लकेश्वर, प्रेेमशंकर, पुनीत, रोहित, संतोष, आदि शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news