रायपुर

बारिश से पारा 12 डिग्री लुढक़ा, गुरुवार से बढ़ेगा तापमान
09-Apr-2024 9:06 PM
बारिश से पारा 12 डिग्री लुढक़ा, गुरुवार से बढ़ेगा तापमान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। बंगाल की खाड़ी से नमी का प्रवेश के साथ द्रोणिका भी अपना असर दिखा रही है। दो दिनों से हो रही रूक-रूककर बारिश से मौसम में बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली है। सोमवार से राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में अंधड़ के साथ बारिश और ओला वृष्टि के चलते अपै्रल के महीने में ठंडा जैसे हालात बन गए। 41 डिग्री तक पहुंच चुका तापमान में दो दिन में 12 डिग्री लुढक़ गया और 29 डिग्री पर पहुंच गया। मंगलवार को रायपुर में एक बार फिर मौसम का रुख बदल गया। सुबह आसमान में काले बादल छाए गए और तेज हवाओं के साथ जमकर बारिश हुई।

मौसम विभाग ने मंगलवार को रायपुर समेत प्रदेश में बादल कम हो सकते हैं। चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना बनी हुई है। साथ ही अंधड़ और कुछ इलाकों में वज्रपात की संभावना है। अगले चौबीस घंटे में सामान्य से काफी नीचे लुढक़ चुके तापमान में वृद्धि होने के आसार हैं। हालांकि मौसम में उतार-चढ़ाव और तेज गर्मी से राहत की संभावना अभी बनी हुई है।

हल्की बारिश में ही बिजली गुल

 में कल रात हुए बारिश से सडक़ों केे किनारे पानी का भराव हो गया। वहंी अंधड़ और देर रात तेज बारिश की वजह से बिजली गुल होने से लोग परेशान रहे। कई इलाकों में बारिश के बाद घरों में वोल्टेज कम की समस्या रही। वहीं सुबह लोगों को घर में पीने की पानी और रोजमर्रा के घरेलू कामों के लिए कैंडल जलाकर निपटारा करते रहे। बिजली विभाग में कोई शिकायत न मिलने की वजह से उसे सुधारने को अमला भी नहीं पहुंचा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news