रायपुर

कांग्रेस में घात-प्रतिघात कैसे काम कर पाएगी संवाद समिति - संजय
10-Apr-2024 3:27 PM
कांग्रेस में घात-प्रतिघात कैसे काम कर पाएगी संवाद समिति - संजय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अप्रैल।
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने संवाद समिति के गठन  कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष किया है कि प्यास लगने पर कुआं खोदा जाता है, लेकिन कांग्रेस वह पार्टी है जहां प्यास से मरने की स्थिति निर्मित हो गई तब कुआं खोदने की सुध पार्टी के नेताओं नें ली है ।श्रीवास्तव ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने के चंद दिनों पूर्व प्रदेश कांग्रेस की ओर से गठित की गई 14 सदस्यी संवाद एव संपर्क समिति के गठन के औचित्य पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कांग्रेसियों से सवाल किया है।  उन्होंंने पूछा है कि देश के सबसे बड़ा चुनाव में हारने की कगार पर पहुंच चुकी पार्टी को अचानक अब यह सुध कैसे आ गई।

श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में इस समिति के गठन की जरूरत तो पांच वर्ष पूर्व से थी, जब बड़े  बहुमत से राज्य मेंं सरकार बनाने के बावजूद कुछ महीने में ही पार्टी में तकरार शुरू हो गई थी। कांग्रेस के जय और वीरू व उनके समर्थकों के बीच चुन-चुनकर निपटाने का  खेल शुरू हो गया था। इसी का परिणाम रहा कि कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूर्ण होने के पूर्व ही उनका एक विधायक बृहस्पत सिंह वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव के खिलाफ विधानसभा के भीतर हत्या करवाने का आरोप लगा देता है, भरी सभा में खुद पर लगे दाग को धोने के बाद ही विधानसभा में लौटने की बात कहकर सिंहदेव को जाना पड़ता है। चर्चा के दौरान मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी भी मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news