राजनांदगांव

मस्जिदों में नमाज के बाद गले मिल दी ईद की मुबारकबाद
11-Apr-2024 1:32 PM
मस्जिदों में नमाज के बाद गले मिल दी ईद की मुबारकबाद

घरों में सेवईयों की रही महक 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 11 अप्रैल।
गुरुवार को परंपरागत रूप से ईद पर्व मनाई गई। मुस्लिम धर्मावलंबियों ने मस्जिदों में नमाज अदा कर रमजान महीने का शानदार तरीके से समापन किया। 
30 दिन तक रोजा रखकर मुस्लिम समुदाय ने अल्लाह की इबादत की। पांच वक्त की नमाज अता करते हुए समाज के हर वर्ग ने महीनेभर रोजा रखकर अल्लाह की नेहमत करते वक्त गुजारा। ईद के अवसर पर समाज की ओर से व्यापक तैयारी की गई थी। 

30 रोजा के मुकम्मल होने के अगले दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित मस्जिदों में मुस्लिम बंधुओं ने नमाज की रस्म अदा की। 
मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सदर हाजी रईस अहमद शकील ने बताया कि रमजान की शुरूआत चांद देखकर की जाती है। माह-ए-रमजान में रोजा रखकर बुराईयों का रास्ता छोडक़र इंसान अच्छे रास्ते की ओर बढ़ता है। 

इधर, नमाज के बाद गले लगकर मुस्लिम-गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। शहर के जामा मस्जिद, गोलबाजार स्थित हन्फी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाज के लिए अलग-अलग समय तय किया गया था। बारिश के कारण मस्जिदों के अंदर ही नमाज के लिए मुस्लिम बंधु तय समय पर पहुंचे। इसके बाद घरों में सेवईयों की खुशबू फैल गई। घरों में दावतों का सिलसिला चला। 

इससे पहले  बुधवार की शाम को बाजार में काफी हलचल रही। नए कपड़ों की खरीददारी के साथ मुस्लिम धर्मावलंबियों की ओर से अन्य सामानों की जमकर खरीदी की गई। जिससे बाजार में उत्साह का माहौल रहा। 

रमजान के महीने के आखिरी दिन समाज के हर तबके ने गैर मुस्लिम समुदाय के मुबारकबाद को स्वीकार किया।  प्रेम और आपसी भाईचारे के संदेश के साथ आज पर्व को परंपरागत रूप से मनाया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news