बलौदा बाजार

डीके महाविद्यालय में होगी सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा
11-Apr-2024 2:54 PM
डीके महाविद्यालय में होगी सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सुविधा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 अप्रैल।
बलौदाबाजार जिले के एथलेटिक्स व खेल प्रेमियों को शीघ्र ही शासकीय दो कल्याण सिंह महाविद्यालय परिसर में सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रेक्स की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए खेलों इंडिया योजना के तहत भारत सरकार से 6.50 करोड रुपए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस ट्रैक के निर्माण के साथ ही अब क्षेत्र के युवक-युवतियों को शारीरिक दक्षता के अभ्यास करने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही जिला मुख्यालय में दर्जनों प्रतियोगी परीक्षा हेतु परीक्षण भी सुलभ हो सकेगा। इसके अलावा बलौदाबाजार विधानसभा के तिल्दा नेवरा ब्लॉक में भी इस योजना के तहत मल्टीपरपज हाल का निर्माण भी 7.5 करोड़ से किया जाएगा।

गौरतलब है कि शासकीय दाउ कल्याण सिंह महाविद्यालय से लगा जिला स्तरीय स्पोर्ट्स स्टेडियम भी स्थित है। जिसका निर्माण शीघ्र 6 वर्ष पूर्व 519.40 लाख रुपए की लागत से किया गया था। जिसमें दो बैडमिंटन कोर्ट के अलावा सर्व सुविधा युक्त जिम टेबल टेनिस जैसे इंडोर के अलावा लॉन टेनिस वालीबाल बास्केटबाल क्रिकेट जैसे आउटडोर खेलो हेतु कोर्ट का ग्राउंड का निर्माण किया गया था। अब जिला के खिलाडिय़ों के लिए इन सुविधाओं में और अधिक विस्तार करने हेतु खेलो इंडिया के तहत सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक कार्ड लाइन 400 मीटर 8000 वर्ग मीटर भूमि पर तैयार किया जाएगा। इस हेतु प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है। सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण का लाभ उन युवाओं को मिलेगा जिन्हें शारीरिक दक्षता हेतु विशेष अभ्यास की आवश्यकता है। इसके अलावा अग्निवीर पुलिस भर्ती प्रशिक्षण व परीक्षा के संचालन हेतु प्रशाासन को भी सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

स्टेडियम के रखरखाव पर ध्यान देने की आवश्यकता 
जिला मुख्यालय में सर्व सुविधा अप स्टेडियम होने के बावजूद इसके संचालन में लचर प्रशासनिक व्यवस्था के चलते खिलाडिय़ों एवं खेल प्रेमियों को इसका अपेक्षित लाभ नहीं मिल पा रहा है। केवल बैडमिंटन के वरिष्ठ व कनिष्ठ खिलाडिय़ों की रुचि की वजह से स्टेडियम में रौनक बनी हुई है। जबकि लाखों रुपए लेकर निर्माण किए गए लॉन टेनिस कोर्ट वालीबाल बास्केटबाल क्रिकेट के ग्राउंड पूरी तरह उपेक्षित पड़े हुए हैं। यही स्थिति स्टेडियम स्थित जिम की भी है देखरेख के अभाव में लाखों रुपए की समान लगभग टूटा फूटा अथवा खराब हो चुकी है। यद्यपि पूर्व में तत्कालीन जिलाधीश रजत बंसल एवं जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को खिलाडिय़ों द्वारा इन परिस्थितियों से अवगत कराए जाने के पश्चात बैडमिंटन कोर्ट व स्टेडियम की छत आदि की मरम्मत का कार्य संपन्न हुआ था साथ ही नगर पालिका के अधिपति वाले इस स्टेडियम की संचालन हेतु इन अधिकारियों को प्रयासों से विभिन्न खेलों हेतु जिला स्तरीय कमेटियों का गठन भी किया गया था। 

अधिकारियों के स्थानांतरण से गतिविधियां थमी 
इन अधिकारियों के स्थानांतरण व सतत चुनावी प्रक्रिया के चलते पुन: एक बार स्टेडियम की अन्य गतिविधियां थम सी गई है। नगर की बुद्धिजीवियों व खेल प्रेमियों के अनुसार डीके कॉलेज में सिंथेटिक कोर्ट के निर्माण के साथ इसे लगे स्टेडियम के रखरखाव पर ध्यान देते हुए सुविधाओं का विस्तार किया जाए तो जिले का युवा वर्ग अधिक संख्या में इससे लाभान्वित होंगे एवं जिला मुख्यालय में थम चुकी खेल गतिविधियों व प्रतियोगिता को नया आयाम मिल सकेगा।

 खेल प्रेमियों ने जिला मुख्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक की सौगात मिलने पर खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री टैंक राम वर्मा का आभार भी व्यक्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news