रायपुर

गरियाबंद में तेज बारिश, आज-कल उत्तर और दक्षिण में सम्भावना
11-Apr-2024 3:19 PM
गरियाबंद में तेज बारिश, आज-कल उत्तर और दक्षिण में सम्भावना

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अप्रैल।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय कारण राजधानी सहित प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। शहर में गुरूवार को सुबह से काले बादल छाए रहे, और दिनभर रूकरूक कर बारिश होती रही। कई जिलों में मूसलाधार बारिश भी हुई। बुधवार को गरियाबंद में सार्वधिक बारिश दर्ज किया गया। वहीं कबीरधाम में 21 मिली, बालोद 19.6, नांदगांव 19.3, धमतरी 17.6, दुर्ग 14.4 और बेमेतरा में 13.8 मिली मीटर बारिश दर्ज किया गया। इसी बीच छत्तीसगढ़ के मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन घंटे के भीतर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार जताएं हैं। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कबीरधाम, मुंगेली, पेंड्रा, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, रायपुर और दुर्ग जिले में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने बादल गरजने की आशंका जताई है। हालांकि प्रदेश के अधिकतर जिलों में किसी प्रकार की चेतावनी नहीं दी गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए यलो अलर्ट के बाद कवर्धा में तेज बारिश हुई है। वहीं एक द्रोणिका/हवा की अनियमित गति दक्षिण पूर्व राजस्थान से तटीय कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका दक्षिण पूर्व राजस्थान से बंग्लादेश तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है । प्रदेश में प्रचुर मात्रा में नमी का आगमन लगातार जारी है। प्रदेश में कल कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने तथा वज्रपात होने की भी संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की सम्भावना नहीं  है। वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: चरम उत्तर और चरम दक्षिण रहने की सम्भावना है ।

बुधवार रात से तेज अंधड़ के साथ हुई बारिश के दौरान लाखे नगर चौक स्थित दशकों पुराना आम का पेड़ धराशायी हुआ। इसकी चपेट में आई ऑल्टो कार सवार सुरक्षित रहे। इधर ऑक्सीजोन में एक कुटिया नुमा आश्रय स्थल भी टूटा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news