राजनांदगांव

हार्डकोर नक्सल लीडर विजय रेड्डी का कुरियर बॉय गिरफ्तार
12-Apr-2024 1:21 PM
हार्डकोर नक्सल लीडर विजय रेड्डी का कुरियर बॉय गिरफ्तार

रायपुर तक पहुंचाया दो लाख रुपए, कई नक्सली के संपर्क में था आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अप्रैल। मानपुर इलाके के एक युवक को पुलिस ने नक्सलियों के कुरियर बॉय के तौर पर काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मानपुर क्षेत्र के सीतागांव के रहने वाले युवक को पुलिस ने नक्सल सामग्रियों की सप्लाई करते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

पुलिस को आरोपी के पास से कई अहम जानकारियां मिली है। जिसमें हार्डकोर नक्सली लीडऱ विजय रेड्डी के दिए दो लाख रुपए रायपुर तक पहुंचाने की भी अहम जानकारी सामने आई है।

 मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सीतागांव इलाके के रहने वाले अश्वंत आंधिया की गतिविधियों को लेकर गोपनीय जानकारियां मिल रही थी। जिसमें नक्सलियों के साथ सतत् संपर्क में रहने की जानकारी के आधार पर पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान  अश्वंत को रोका।

 जांच में उसकी गाड़ी से बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री और लोकसभा चुनाव के बहिष्कार से जुड़े बैनर और पोस्टर मिले। पूछताछ के लिए उसे हिरासत में लिया गया। जिसमें आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नक्सलियों के लिए कुरियर ब्वाय के तौर पर कई काम किए हैं।

12 से 16 मार्च के बीच नक्सल नेता विजय रेड्डी से मिले दो लाख रुपए राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति को दिया। रविशंकर यूनिवर्सिटी के सामने नक्सल लीडर से मिले निर्देश के आधार पर आरोपी ने एक व्यक्ति को दो लाख रुपए का पैकेट दिया, वहीं आरोपी ने रेड्डी से मिले मोबाइल सिम को भी उक्त व्यक्ति को दिया।

साथ ही कुछ नए सिम खरीदकर रेड्डी तक पहुंचाया। पुलिस का दावा है कि अश्वंत नक्सलियों के लिए लंबे समय से सामानों की खरीददारी करने के अलावा रकम भी इधर से उधर करता रहा है। उसके मोबाइल की जांच की जा रही है।

पुलिस का कहना है कि नक्सल लीडर रेड्डी के अलावा लोकेश सलामे, रीता सलामे, रूपेश, मंगेश, विनोद, राजे एवं अन्य नक्सलियों के संपर्क में है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news