राजनांदगांव

नवरात्र पर शहर में निकली भव्य बाइक शोभायात्रा
12-Apr-2024 2:36 PM
नवरात्र पर शहर में निकली भव्य बाइक शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अप्रैल।
नवरात्र पर्व 9 अप्रैल को रामनवमी उत्सव समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल द्वारा महावीर चौक हनुमान मंदिर से शहरवासियों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं देने एक भव्य बाइक शोभायात्रा निकाली गई। बाइक शोभायात्रा में सर्वप्रथम डीजे के पीछे माताएं-बहनें बाइक में सवार थी। वहीं उनके पीछे समस्त पुरूष सनातनी भगवा झंडा हाथों में लेकर बाइक शोभायात्रा द्वारा शहर के लोगों को नए हिन्दू वर्ष की बधाई प्रेषित की गई। दोपहर लगभग 3.30 बजे बड़ी संख्या में सनातनी ने महावीर चौक से भदौरिया चौक एवं चिखली, स्टेशनपारा, शंकरपुर, गौरीनगर, लखोली, नंदई, बसंतपुर, स्टेडियम रोड, लालबाग गुरुद्वारा होकर पूरे शहर का भ्रमण किया।

18 को निकलेगी भव्य शोभायात्रा
रामनवमी उत्सव समिति एवं विश्व हिन्दू परिषद के प्रदेश सहमंत्री नंदुराम साहू ने बताया कि अब 18 अप्रैल को रामनवमी के उपलक्ष पर दोपहर 3 बजे से महावीर चौक हनुमान मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सदस्य इस शोभायात्रा को सफल बनाने प्रयासरत है। शोभायात्रा में रामलला के तैलचित्र के साथ भव्य राम दरबार का भी मंचन किया जाएगा। रामनवमी उत्सव समिति, विश्व हिंदू परिषद - बजरंग दल राजनांदगांव के कार्यकर्ताओं ने शहर के सनातनी भाई-बहनों को 18 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा में शामिल होने का निवेदन किया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news